Table of Contents
Latest Love Status in Hindi for boyfriend | True Love Status in Hindi
हमारे इस Love Status in Hindi for boyfriend या True Love Status in Hindi के कलेक्शन में आपके बॉयफ्रेंड के लिए बहुत कुछ है जिससे न सिर्फ आप बल्कि आपका बॉयफ्रेंड भी खुश हो जायेगा। हम आपको आपके बॉयफ्रेंड का दिल जीतने के लिए कुछ इतने शानदार कोट्स लाये हैं कि आप इसे तुरंत ही उसको भेजना चाहेंगी।
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को बहुत चाहती है और उसके लिये आप रोज कोई न कोई स्टेटस लगाती है और इंटरनेट पर अच्छे अच्छे स्टेटस सर्च करती रहती है तो फिर हमारा ये पोस्ट True Love Status in Hindi आपके लिए ही है इसमें हम बॉयफ्रेंड के लिए अच्छे अच्छे लव कोट्स दिए हैं। आप अपने मन और भावनाओ को अपने बॉयफ्रेंड को बताने के लिए अपने लिए कोई अच्छा से कोट्स चुन लें और उसे अपने बॉयफ्रेंड को भेज भी सकते हैं और अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों बीच शेयर करें।
या फिर अपने बॉयफ्रेंड को ऐसा कोट्स भेजें जो उसका दिल छू जाये और वो आपको एक बढ़िया से जवाब देने के लिए मजबूर हो जाये तो आपको हमारा ये पेज बहुत ध्यान से पढ़ना पड़ेगा क्योंकि इसमें हमने आपके लिए ove status in Hindi for boyfriend के साथ साथ gf bf status hindi,bf status hindi attitude, bf status hindi dosti, bf status hindi sad भी दिए हैं जो लड़को को बहुत पसंद आते हैं।
See Also – सिद्धार्थ शुक्ला की जीवनी | Sidharth Shukla Biography
लड़कियों का स्वभाव कुछ ऐसा होता है कि वो प्यार के मामले में पहल नहीं करती हैं पर जब एक बार जब वो आपका प्रेम स्वीकार कर लेती हैं तो वो भी चाहती हैं कि वो अपने बॉयफ्रेंड को रोमांटिक मैसेज भेजें या कम से कम उनके लिए रोमांटिक स्टेटस ही लगाएं। उनके लिए ही आज का ये 131 लव स्टेटस बॉयफ्रेंड के लिए | Love Status in Hindi for boyfriend | True Love Status in Hindi हम पब्लिश कर रहे हैं।
Love status in Hindi for boyfriend 2024
आज कल ऐसे love status for bf in Hindi सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प पर बहुत पॉपुलर होते जिसमें सच्चे प्यार और दिल की बात सरल शब्दों में की जाती है और दिल को छूने वाले इमोशन heart touching love quotes in hindi for boyfriend होते हैं
हमारे इस Latest Love Status in Hindi for boyfriend के कलेक्शन में ऐसे बहुत से कोट्स और स्टेटस मिलेंगे जो सरल शब्दों में हिंदी में आपके बॉयफ्रेंड love status for bf in Hindi के लिए सबसे सटीक होंगे। जैसे इश्क करने से पहले इजाजत कभी नहीं ली जाती, दिल पर कब्जे अक्सर निगाहों से किये जाते हैं।
हालाँकि पहले तो लव कोट्स भेजने या प्रेमपत्र लिखने का काम सिर्फ लड़को के जिम्मे था पर कुछ समय से लड़किया भी अपने बॉयफ्रेंड को इस तरह ले लव कोट्स भेजने लगी हैं। और अच्छे से अच्छे लव कोट्स गूगल पर भी सर्च करने लगी हैं। ऐसे में हम उनकी मदद करते हैं एक Love Statusकी लम्बी लिस्ट पब्लिश करके।
इश्क करने की इजाजत कभी ली नहीं जाती,
दिल पे कब्जे अक्सर निगाहो से कर लिये जाते है
कितना अच्छा और रोमांटिक स्टेटस है ये कि ” तुम्हारा यूं मिलना कोई इत्तेफाक ना था, एक उम्र की तन्हाई का मुआवजा हो तुम” इतना सुन्दर स्टेटस gf bf status hindi देखकर कौन बॉयफ्रेंड पिघल न जायेगा।
तुम्हारा यूं मिलना कोई इत्तेफाक ना था..
एक उम्र की तन्हाई का मुआवजा हो तुम..
गुज़रना है तो दिल के अंदर से गुजरो..!
मोहब्बत के शहर में बाईपास नहीं होते…!!
पढ़ते रहते हैं कहीं तेरी ख़बर मिल जाये ,
लिखते रहते हैं कहीं तुम्हें ख़बर हो जाये !!
वो कहती सोच लेना मोहब्बत करने से पहले,
अब उसे कैसे समझाऊँ सोच कर तो साजिश की जाती है
अब कोई चिंता नहीं हमें नाम बदनाम होने की ,
जब मोहब्बत जैसे गुनाह करेंगे तो मशहूर भी तो होंगे
अठन्नियां सी 2 आँखें थी उसकी,
जो हमारे नाजुक दिल की गुलक में उतर गयी ️
मिलूंगी तुमसे उस जहां में जहां कुंडलियां नहीं मिलाई जाती
बस रूह से रूह का बंधन हो ना पंडित ना रस्में हो बस तुम हो मै हूं
सौ बार जिस को देख के हैरान हो चुके
जी चाहता है फिर उसे इक बार देखना
सुकून कुछ तो मिला दिल का माजरा लिख कर..
लिफ़ाफ़ा फाड़ दिया फिर तेरा पता लिख कर…!!!
इंतजार इश्क की सबसे खूबसूरत सजा है..!
ऐ-हवा जाकर उसका दिल धड़का दे
उसे याद दिला दे कि कोई है जो उसे
हर पल याद करता है!!
एक समय था ,हम उसको समज ना सखे ,
शायद ग़लती मेरी थी, उसको मनाना ना सखे ..
माना के मेरे मुकद्दर मे तेरा साथ नही मगर
ख्वाबो से कोई चुरा ले तुझे ऐसी किसी की औकात नही ……
मेरी आँखो ने पकड़ा है, उन्हे कई बार रंगे हाथ..
वो इश्क करना तो चाहते है , मगर घबराते बहुत है..
माना की एक मुद्दत हो गई है उसे देखे हुए…
पर किताबों पे धूल जमने से कहानी कहाँ बदलती है
तेरे हाथ बनाऊं पेन्सिल से
फिर हाथ पे तेरा हाथ रखूं…..
नहीं भाती मेरे दिल को ये हद में बंधी मोहब्बत
मुझे तो इश्क चाहिए जो बेशक़ बेहद और बेइंतिहां हो
आधा खुला छोड़ गया है मुझ में दस्तक देकर !
कोई दरवाजे तलक आ के पलट गया होगा !!
क्यों किसी पर जान लुटा देते है लोग,
मुझे मालूम हुआ तेरे आने के बाद
कुछ लोग कहते हैं कि
अब सच्चा प्यार नहीं मिलता
उनके सब सवालों का जवाब हो तुम
बेदर्द फरवरी भी बस उन्हीं के लिए खास है,
जिनका इश्क़ सिर्फ तारीखों का मोहताज है।
Love shayari status in Hindi for boyfriend
अगर आप भी अपने बॉयफ्रेंड के लिए व्हाट्सप्प स्टेटस इंटरनेट पर सर्च कर रही हैं तो आपके लिए ही आज हम लेटेस्ट Love shayari status in Hindi for boyfriend का कलेक्शन लेकर आये हैं जिसमें से आप अपने पसंद की अच्छी सी शायरी चुनकर अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते हैं और उनके दिल में अपने लिए ख़ास जगह बना सकते हैं।
क्या तुम्हे याद भी है
हमारा वो पहली बार मिलना
कितना शर्मा रहे थे न हम दोनों
बहुत प्यारा था वो पल
लव यू जान
तेरे इश्क में खुद को इस कदर भुला दिया,
किसी ने मुझसे मेरा नाम पूछा मैंने तेरा नाम बता दिया
आज भी रिस रही है, उन दरारों से मुहब्बत…!!
जो तुझे टूट कर चाहने से बनी है।।
कोशिश तो करो बड़ा सुकून मिलता है,
और रिश्ते ही उम्र भी लम्बी होती है
एक मौका तो दीजिये हुनर की आजमाइश का..!
दीवाने आप न हुए तो सर कलम हमारा..!!
मेरे शहर मे आज तेरी सी खुशबु क्यु है…!
या तो तू मेरे शहर मे है या हवा तेरे शहर की है..!!
Love attitude status in Hindi for boyfriend
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए Love attitude status खोज रही हैं तो आज का पोस्ट आपके लिए ही है आज पोस्ट में हम आपके लिए खूब सारे Love attitude status in Hindi for boyfriend लाये हैं। इन स्टेटस को आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर करके उसकी तारीफ पा सकती हैं।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत सब फ़रेब के आईनें हैं
हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं
मेरे इस दिल को रख लो ना
बड़ी फिक्र रहती है इसे तुम्हारी
कैसे लिख दू दो लब्जो में तारीफ तेरे हुस्न की…….
अगर पानी भी तुझे देख ले तो वो भी प्यासा हो जाए……..
न जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे,
धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं
ख्याल रखा करो अपना
मेरी आम सी जिंदगी में
बहुत ख़ास हो तुम
काश मै ऐसी बात लिखूँ तेरी याद मे,
तेरी सूरत दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ मे
मेरा सफर अच्छा है लेकिन हमसफ़र उससे भी अच्छा है
कहने को तो बहुत दूर है तुमसे
पर सच्ची बात बताऊँ
तुमसे करीब कोई नहीं है मेरे
काश तुम भी आ जाओ
तुम्हारी यादों की तरह
न वक्त देखो, न बहाना
बस चले आओ
फिक्र तो होगी ना पागल,
तुम मोहब्बत बनते बनते जान जो बन गए हो हमारी
Best Love Status in Hindi for boyfriend with Image
लव स्टेटस में खास बात ये होती है कि लड़कियों और लड़को के लव स्टेटस बहुत कुछ अलग अलग तरह के होते हैं। लड़कियों के लव स्टेटस ज्यादा इमोशनल और सैड होते हैं जबकि लड़को के लव स्टेटस ज्यादातर इमोशनल और मोटिवेशनल होते हैं। हम आपके लिए इसलिए अगर आपको अपने बॉयफ्रेंड के लिए लव स्टेटस लगाना है तो वो आपके फ्रेंड के स्टेटस से अलग होगा। इसी लिए हम आपके लिए ढेर सारे लेटेस्ट Love Status in Hindi for boyfriend with Image लाये हैं।
आईने का कोई कसूर नही उसको नही पता
देख जो रहा है उसको वो यार बा-कमाल है…
एक सच्चा बॉयफ्रेंड कभी भी अपनी
गर्लफ्रेंड को हर्ट नहीं करता
धड़कन बनकर दिल में धक-धक धड़कती तो हो
रात को ही सही मगर ख़्वाबों में मिलती तो हो
मैंने तो उसे सुकून समझा था,
पर वह तो हमेशा बेचैन किया रहता है,
कभी आओ इस तरह कि
आने में लम्हा और जाने में जिंदगी गुजर जाये
love sad status in Hindi for boyfriend
आजकल लोगों की रिलेशनशिप इतनी कॉम्प्लिकेटेड हो गयी है कि कई कई बार लड़के बिना बात बेवकूफ बन जाते हैं और दुखी हो जाते हैं ऐसे में अगर वो love sad status पढ़ते हैं तो लगता है कि ये उनकी ही बात है और वो अकेले नहीं हैं जिसके साथ ऐसा हुआ है और फिर उनको काफी सुकून मिलता है।
ख्वाहिश ये है कि जब मैं
तुझे याद करूँ तू मुझे महसूस करे
जिन हसीं ख्वाब की तमन्ना थी मुझे,
बस वही बन गए हो तुम
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम
वो जाते हुए कह गये की अब तो हम सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मे ही आएगे,
कोई कह दे उनसे जाके की वो वादा तो निभाए हम ज़िंदगी भर के लिए सो जाएगे!!
Love Status in Hindi for boyfriend download
बहुत खूबसूरत उनका हर अंदाज़ है, हक़ीक़त है या ख्वाब है,
खुशनसीबों के पास रहते हैं वो, मेरे पास तो बस उनकी मीठी सी याद है!!
सिर्फ़ मेरी ही नज़रे हो हमेशा उनपे,
कोई और आँखें उनका दीदार ना करे,
मेरी मुहब्बत की हो शिद्दत इतनी गहरी,
के भूल से भी वो किसी और से इश्क़ ना करे!!
ना वो मिलता है, ना मैं रुकती हूँ…
पता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल।
हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन,
दिल के खुश रखने को ‘उनका ख्याल ही अच्छा है
मोहब्बत की बातों में मुस्कुराहट भी अजीब होती है
बात कहनी भी नही होती है लेकिन छुपानी भी पड़ती है
sad love status in Hindi for boyfriend download
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए लव स्टेटस सर्च कर रही हैं तो ये ध्यान रखें कि आप ऐसा स्टेटस चुने जो आपकी भावनाओं को ठीक से व्यक्त करता हो। उनमें आपकी मौजूदगी की महक हो और आपके प्यार की मिठास हो तभी तो आपका बॉयफ्रेंड आपके पास खिंचा चला आएगा। और कही अगर आपका बॉयफ्रेंड दुखी होगा तो इन कोट्स को देखकर उनका दुःख कुछ कम होगा।
हम भीग लिए इस बारिश में, इस उम्मीद के सहारे,
कही इन बादलों में तेरे ही शहर का पानी हो!!
नाराज होते हुए भी जो दिल से ज्यादा नाराज नहीं होते,
जिंदगी में कुछ ऐसे अपने बहुत ही खास होते हैं
कभी आहट, कभी ख़ुशबू, कभी नूर से आ जाती है !
तेरे आने की ख़बर मुझे दूर से आ जाती है !!
True love shayari in Hindi for boyfriend
अगर आपका बॉयफ्रेंड है और आज उनका मूड कुछ उखड़ा सा है तो उसको मनाने के लिए खुश करने के लिए True love shayari भेज सकती हैं जो न सिर्फ उनका मूड ठीक कर देगा बल्कि आपके बेशुमार प्यार का उन्हें एहसास भी कराएगा।
सहमा सहमा डरा सा रहता है !
जाने क्यूँ जी भरा सा रहता है !!
बिन बताए मुझसे दूरियां बना ली उसने …
जब भी मिलने की ख्वाहिश की मजबूरियां गिना दी उसने,
बेवजह मैं फालतू लोगो पे वक़्त बर्बाद नही करता…
अब मैं फुरसत में भी रहु तब भी किसी से बात नही करता
कैसे याद नहीं करते तुम इस बात की हैरानी है,
यहां तो हर सांस तेरे नाम पे आनी जानी है…!!
वो शख्स एक ही लम्हे में मुझसे यूँ रूठ गया…
जिसे तराश रहा था मैं एक ज़माने से!
ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान चला गया,
इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया।
Sad love status in Hindi for boyfriend
अगर आपका बॉयफ्रेंड दुखी है तो Sad love status in Hindi for boyfriend से आप उन्हें ये बता सकती हैं कि आपको उनके दुःख का अंदाजा है और आप इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ हैं। इससे आपका प्यार और भी मजबूत होगा।
जरूरी नहीं उसका दिल भर गया होगा..
हो सकता है उसे कोई और मिल गया होगा!!
बहुत कोशिश की थी मैंने उसे समझने की ..
फिर एक रोज़ मैंने समझा लिया ख़ुद को…
हल्की हो चुकी है अब पलकें मेरी,
मुद्दतों बाद इन नजरों से गिरा है कोई
जब उसकी ज़िन्दगी मैं कोइ और आ गया,
तो मैं भी गाँव छोड़ कर शहर आ गया.
हर बार तेरे रूठने पर हाथ जोड़ें हमनें,
मग़र ऐ जाने वाले, इस बार तुझको दिल से ख़ुदा हाफ़िज़!!
love status in Hindi for boyfriend Shayari
नायाब है वो लोग जिन्हे तुम अपना कहते हो,
इज़ाज़त दो की मैं भी इस क़दर अनमोल बन जाऊं!!
उन्हे चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है!!
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!
funny love status in Hindi for boyfriend
जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने पर…
वो आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है
मेरी मौत की वजह लिखी जाएगी,
खून में इश्क की मात्रा अधिक थी…
अजब रिवाज है जमाने का दिल लगाओ तो दिमाग परेशान होता है।
वो अब सपनों में भी आती हैं अपने हमसफ़र के साथ
कम्बख्त वो उसे कही भी अकेला मिलने नहीं देता..
दोस्ती हो या प्यार हमेशा गहरा होना चाहिए…
लड़की अगर लड़ाकू हो तो लड़का बहरा होना चाहिए…
love status in Hindi for boyfriend Sharechat
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!
हमारे इश्क़ को यूं न आज़माओ सनम,
पत्थरों को धड़कना सिखा देते हैं हम…
Punjabi love status in Hindi for boyfriend
2 line love status in Hindi for boyfriend
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई !
खुशबू क्यों ना आये मेरी बातों से यारों,
मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है..
तुम बदले तो हम भी कहाँ पुराने से रहे,
तुम आने से रहे तो हम भी बुलाने से रहे
मोहब्बत जिन्दगी के फ़ैसलो से लड़ नहीं सकती..
किसी को खोना पड़ता है या किसी का होना पड़ता है…
True love status in Hindi for boyfriend
क्यूँ शर्मिंदा करते हो रोज हमारा हाल पूछकर,
हाल हमारा वही है ,,जो तुमने बना रखा है
सोचता हूँ अब खुद पर ही लगा दूं इल्जाम,
दिल मानता ही नहीं कि तुम मतलबी थे।*
धड़कनों में आते हैं बदलाव अजीब से,
जब तुम गुजरते हो कुछ मेरे करीब से…
True love status in Hindi for girlfriend
सुना है शिद्दत ढूढने से मिल जाती है गुमशुदा चीज़े
मेरा यार खो गया है मिल जाएगा क्या?
शिकायतों की पूरी किताब तुम्हें सुनानी है,
फुर्सत में अगली जिन्दगी सिर्फ़ मेरे लिए लेकर आना,
बात पहुँचती नहीं , पहुँचानी पड़ती है,
सीने मे दबी ख़्वाहिशें भी कभी कभी बतानी पड़ती है..!
True love status in Hindi & English
गुज़रना है तो दिल के अंदर से गुजरो..!
मोहब्बत के शहर में बाईपास नहीं होते…!!
और कोई दिल में नहीं आएगा …..
ख़तम कर दी है हम ने मोहब्बत तुम पर..
Wo mere bina khush hai to shikayat kaisi.
Aur me use khush bhi na dekh pau to mohabbat kaisi.
Mohabbat mukammal hoti to ye rog kaun palta.
Aksar adhure aashiq hi shayar hua karte hai.
Ghar Se Nikal Pade Hain Awaargi Uthaa Kar,
Hum Ko Yahi Bahut Hai Asbaab Is Safar Mein!
True love status in Hindi download
कभी साथ बैठो तो कहु क्या दर्द हैं मेरा
अब तुम दुर से पूछोगे तो सब बढिया ही कहूंगा
ख़्वाबों से इश्क़ है मुझे,
और तेरे इश्क़ से है, हर ख़्वाब मेरा..
तू चाहे तो.,
तेरे इशारों पर नचा मुझको ….!
कि उन इशारों में मर्ज़ी नहीं .,
तेरी मोहब्बत होनी चाहिऐ……!!
उसे लगता था कि उसकी चालाकियां हमें समझ नहीं आतीं
हम बड़ी खामोशी से देखते थे उसे अपनी नजरों से गिरते हुए।
True love status in Hindi 2 line
एक मौका तो दीजिये हुनर की आजमाइश का..!
दीवाने आप न हुए तो सर कलम हमारा..!!
धड़कनो मे बस्ते है कुछ लोग..
जबान पे नाम लाना जरूरी नही होता..!!!
True love status in Hindi Sharechat
हज़ारो मिलेंगे ज़िन्दगी की भीड़ में,
हमसे बेहतर मिल जाए तो नाज करना अपनी किस्मत पर…
सुनो दिल धड़कने लगता है ख़यालों से ही,
ना जाने क्या हाल होगा मुलाक़ातों में.
True love status in Hindi images
तुम्हारा दिया हुआ इंतजार तुम्हें सौप जाएंगे ..
हम चले जाएंगे तुम्हें इंतजार में छोड़कर..
कुछ बिखरी हुई यादों के क़िस्से भी बहुत थे
कुछ उस ने भी बालों को खुला छोड़ दिया था
किसी बडे़ झगडे से दूरीयां बढी़ हैं।
कोई गहरा रिश्ता ज़रुर रहा होगा।
नाराज़गी बहुत है हम दोनों के दरमियान …
वो गलत कहता है कि कोई रिश्ता नहीं रहा…
True love status in Hindi 2020
एक दिन चलते चलते उसने पूछा कि
कौन हो तुम…और कौन मैं
मैंने भी मुस्कुरा के कहा कि….
रास्ता हूँ मैं और मंजिल हो तुम!!
सुनो …
जिसकी फितरत थी बगावत करना ,
हमने उस दिल पे हुक़ूमत की है !!
उसे कहना ..
मुझे अच्छा नहीं लगता,
तुम्हें अच्छा लगे कोई !!
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
True love status in Hindi two line
कोई ढूँढे हमें तो बता देना…
दुनिया में नहीं अब हम ख्यालों में रहते हैं.. !
हिसाब से की होती तो मोहब्बत न कहते उसे,
वो खुदा का हुक्म था, बेपनाह माना मैंने…
ना जाने किस ग़म को छुपाने की तमन्ना है उसे,
आज हर बात पे हंसते हुये देखा है मैंने उसे..ll
लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है …
नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है
ज़िंदगी का हर वो रंग दिलकश लगता है,
जो आपके प्यार में हम’पर चढ़ता है
True love status in Hindi boy
संग संग जलोगे तुम?
इश्क़ करोगे क्या तुम..?.
हाथ में सिगरेट, आंखों में धुआ भर लिया है मैंने…
जहा से उसका घर दिखे, वहा घर लिया है मैंने…।।
तुम्हारा जिक्र हूआ तो महफिल तक छोड़ आए हम..
गैरो के लबों पर हमें तो तुम्हारा नाम तक अच्छा नही लगता..!!
गुज़र गई है मगर रोज़ याद आती है,
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है..
वही शख्स मेरे लश्कर से बग़ावत कर गया…
जीतकर सल्तनत जिसके नाम करनी थी..!!
अगर फुर्सत में ही याद करना हो, तो मत करना दोस्त
हम अकेले जरूर हैं, मगर फिजूल नहीं
झुकाकर सर को बैठे हैं मगर क़ातिल नही आया …
बहुत आए मगर कोई हमारे क़ाबिल नही आया..
bf Hindi status attitude
मेरी गरीबी ने उड़ाया है मेरी हर काबिलियत का मज़ाक.!.
तेरी दौलत ने तेरे हर ऐब को हुनर बना रखा है..!!..
कुछ फासले ऐसे भी होते हैं जो तय तो नहीं होते,
पर यक़ीनन नजदीकियां कमाल की रखते हैं।
True love shayari in hindi for boyfriend | sad love shayari in hindi for boyfriend | love shayari in hindi for boyfriend 120 words | True Love Status in Hindi | hindi shayari love sad | beautiful hindi love shayari | i love you shayari in hindi | sad love shayari in hindi for girlfriend
See Also – Chanakya Quotes in Hindi with Images
See Also – Sandeep Maheshwari quotes for students
See Also – एरिका फर्नांडीस की जीवनी बायोग्राफी विकी | Erica Fernandes Biography In Hindi Wiki
See Also – रश्मिका मंदाना का जीवन बायोग्राफी विकी | Rashmika Mandanna Biography In Hindi Wiki
See Also – शिखर धवन और आयशा मुखर्जी तलाक – एक जादूई प्रेम कहानी का अंत | Ayesha Mukherjee Biography In Hindi
See Also – Osho quotes on mind in Hindi osho ke vichar hindi mein {ओशो के विचार हिंदी में}
See Also – 1000 Life Quotes in Hindi for you 2021
See Also – (महिलाओं के लिए कोट्स) women quotes in hindi respect women quotes status sms thoughts Images
See Also – 101 Best Love Failure Quotes with Heart-Melting Images
See Also – Funny Status For Whatsapp | Funny Status For Whatsapp in Hindi
See Also – I Will Never Disturb You Again Quotes Status In Hindi With Image
अंत में
भले ही कहा गया है कि लड़के लड़कियों की तारीफ में शेर या शायरियां कहते हैं और उनके दिल में अपने लिए जगह बनाते है पर ये कोई नियम थोड़ी है अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए कोई अच्छी से प्यारी सी शायरी या कोट्स भेजना चाहती हैं या सिर्फ उसके लिए अपने व्हाट्सप्प या इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाना चाहती हैं तो आज का ये Love Status in Hindi for boyfriend पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट से अच्छे अच्छे दिल को लुभाने वाले स्टेटस पढिये और अपने स्टेटस में लगा कर अपने बॉयफ्रेंड की ढेर सारी तारीफ पायें।