Table of Contents
Motivational Quotes in Hindi for Students – इस पोस्ट में हम आपके और आपके मित्रों के मोटिवेशन के लिए खूब सारे कोट्स लाये हैं जो motivation in hindi success मोटिवेशनल कोट्स, प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स जो आपके लिए best motivational Quotes साबित होगा। ये मोटिवेशनल कोट्स for Life, Study motivation quotes आपको पूरी जिंदगी प्रेरणा देते रहेंगे।
Motivational Quotes in Hindi for Students – मोटिवेशन की जरुरत हर किसी को पड़ती है जिंदगी में क्योंकि इस वास्तविक दुनिया में इतनी ज्यादा प्रतिस्पर्धा कि हर कोई कभी न कभी निराश हताश हो ही जाता है। पर हम जिंदगी में पीछे न रह जाएँ या थक हार कर कही रुक न जाएँ इसलिए हमें समय समय पर मोटिवेशन की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए इस तरह के Motivational Quotes in Hindi for Students या Motivational Quotes in Hindi with Pictures हमारे जीवन में टॉनिक जैसा काम करते हैं और हमें फिर से इस जिंदगी की मुख्य धारा में लाते हैं।
स्टूडेंट लाइफ में मोटिवेशन की बहुत जरूरत पड़ती है। क्योंकि कभी आपके दोस्त आपसे आगे निकल जाते है तो कभी घर से प्रेशर आ जाता है कि इस बार तो कही सिलेक्शन होना ही चाहिए। मतलब हर समय टेंशन ऐसे में हार मान लेना बहुत ही सामान्य सी बात है और ऐसे समय में इस तरह के मोटिवेशनल कोट्स और स्टेटस ही आपको नई ऊर्जा देते और आगे बढ़ने की हिम्मत देते हैं।
हमारे इस पोस्ट में विद्यार्थियों के लिए और सभी के लिए कुछ इस प्रकार के मोटिवेशनल कोट्स हैं जो मुझे लगता सभी स्टूडेंट्स के पास होने चाहिए अगर आप खुद स्डूडेंट हैं तो आपको उन कोट्स को अपने पढ़ने की मेज पर दरवाजे पर और जहां भी आप समय व्यतीत करते हों वहाँ पर लगा देना चाहिये जिससे ये कोट्स हसा समय आपके सामने रहे और आपको हर समय प्रेरणा देते रहे।
See Also – Shayari for beautiful girl in Hindi
ये स्टूडेंट लाइफ वाकई में किसी के जीवन में करियर बनाने का स्वर्णिम काल होता है और इस समय अगर आपके पैर फिसले या आप हताश या निराश हुए तो आगे का सारा जीवन ख़राब हो जाता है। इसलिए स्टूडेंट को चाहिये कि वे संघर्ष को संघर्ष की तरह ही लें और ये माने कि ऐसा संघर्ष हर स्टूडेंट के जीवन का हिस्सा है और हमारे मोटिवेशनल कोट्स पढ़ें। इससे उन्हें आगे बढ़ने के लिए बहुत ताकत मिलेगी।
स्टूडेंट लाइफ में करियर बनाने का और सपने देखने का तो टाइम होता ही है पर जब सपने समय पर पूरे न हों तो निराशा और हताशा बहुत होती है ऐसे समय में आपको मोटिवेशन देने के लिए ही हम इस पेज में स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी, प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स, मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर के कोट्स लाये हैं जिनसे आप फिर से अपने सपनो के लिए संघर्ष करने को उठ खड़े हों।
Motivational Quotes in Hindi for students images
Motivational Quotes in Hindi for students life
स्टूडेंट लाइफ ऐसा समय है जब आपके पास बहुत एनर्जी होती है पर आपके पास न तो पर्याप्त समय होता है और न ही पर्याप्त पैसे और आस पास के लोग सफल होते रहते हैं इससे अक्सर फ़्रस्टेशन और निराशा भी होती रहती है। पर ऐसी स्थिति में फंसकर आप रह न जायें और अपने लक्ष्य से आप चूक न जायें इसके लिए आपको समय समय पर हमारे मोटिवेशन की खुराक की जरुरत पड़ती रहेगी और हम आपके लिए लेटेस्ट Motivational Quotes in Hindi for students life पब्लिश करते रहेंगे।
कुछ बनना ही है तो समंदर बनो लोगों के पसीने छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते
जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है
सिर्फ अपनी मंजिल के लिए मेहनत करो
ये लोग जब तुम्हे खोयेंगे यकीन मानो बहुत रोयेंगे
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हैं.
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता !
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए !!
जीत निश्चित हो तो कायर भी जंग लग लड़ जाते है,
बहादुर तो वो लोग होते हैं जो हार का पता होने के बाद भी लड़ना नहीं छोड़ते।
दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.
Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
आप माने या न माने पर स्टूडेंट लाइफ में एनर्जी सबसे ज्यादा होती है और टेंशन भी सबसे ज्यादा होता है और अगर आप भी Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस खोज रहे हैं ताकि आप खुद को मोटीवेट कर सकें तो आप सही जगह पर हैं। अगर आपको सफलता चाहिए तो आपका सही समय शुरू होता है अब। यानी आपको कभी भी सही समय का इन्तजार नहीं करना है जो लक्ष्य अपने निर्धारित किया है बस उसकी तरफ आपको बढ़ते ही चले जाना है बिना रुके बिना थके तभी आप अपने लिए कोई सम्मानजनक स्थान समाज में बना पाएंगे।
आप इन Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस और मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ 2 Line में से कोई भी अच्छा सा मोटिवेशन कोट्स चुनकर पेपर लिख लें या मोबाइल के वॉलपेपर पर लगा लें या फिर आपके कंप्यूटर के वॉलपेपर पर लगा दें। कुछ भी करें पर ऐसा करें कि ये कोट्स कम से कम आपकी आँखों के सामने से दो तीन बार गुजरें और आपको फिर से मोटीवेट कर जाएं।
अभी से वो होना शुरू कीजिये !
जो आप भविष्य में होंगे !!
इन्तजार करना बंद कर दो क्योंकि सही समय कभी नहीं आता
जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है I
जिनको अपने काम से मुहब्बत होती है फिर उनको फुर्सत नहीं होती है I
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ टूटे धागों को जोड़कर.
Golden thoughts of life in Hindi
जब आप ऐसे कोट्स किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं जिससे पढ़ने वाले को मोटिवेशन मिले और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। अगर आप या कोई और निराश या हताशा महसूस कर रहे हों तो इस तरह के Golden thoughts of life उन्हें नई ऊर्जा देते और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का
फिर देखना फ़िज़ूल है कद आसमान का
अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.!
जिनके सफर खूबसूरत होते है वो मंजिल के मोहताज नहीं होते I
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.
Success मोटिवेशनल कोट्स
सभी लाइफ कोच कहते हैं कि आपकी लाइफ का एक कोई गोल या लक्ष्य होना चाहिए और उस को गोआल को कैसे अचीव करना है ये भी आपको पता होना चाहिए और उस टास्क को आप रोज के काम के हिसाब से बाँट कर करते हुए किसी भी गोल को अचीव कर सकते हैं। पर ये रोज रोज एक ही सेट काम करना कई बार बहुत बोरिंग हो जाता है इसके लिए हमें रोज किसी मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है जिससे हम एकदम ताजे ढंग से अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य करते रहे। आपकी इस रोज मोटिवेशन की जरुरत को हमारा ये पेज पूरा करता है इसमें बहुत सारे लेटेस्ट Success मोटिवेशनल कोट्स का कलेक्शन है जिसमें मोटिवेशनल कोट्स for Life, Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस, Life मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस भी हैं।
व्यक्ति महान अपने कार्यों से होता है !
अपने जन्म से नहीं !!
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
लगन वह डोर है जो आपसे वो करवा लेती है !
जिसे करना सबके बस में नहीं होता !!
देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं !!
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ 2 Line
किस्मत से मेहनत से बदलती है
बैठ कर सोचते रहने से नहीं
महान लोगों की पहली जीत नींद पर होती है
जितने बड़े सपने होते हैं उतनी कम नींद होती है
मेहनत तब तक करो,
जब तक कि आपके आदर्श आपके प्रतिद्वंदी न बन जाएं!
पहले तय करो कि तुम्हें क्या करना है फिर उसे पाने के लिए योजना बनाना है
और इस पर रोज कार्य करते रहना है….
Motivational Quotes in Hindi for students studying
कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते है !
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं
किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता !!
लगातार मिल रही असफलताओ से निराश न हों !
कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है !!
लाखो किलोमीटर की यात्रा एक कदम से ही शुरू होती है।
Life मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और
असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है.
हर दिन खुदको बदलने के लिए मेहनत करो
क्योंकि किस्मत की रोटी तो जानवरों को भी मिल जाती है ।
Motivational Quotes in Hindi for students download
ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो दो चीज़े हमेशा याद रखना !
पहला जो खोया है उसका ग़म नही और
जो पाया है वो भी किसी से कम नहीं !!
कोई भी लक्ष्य इंसान के संघर्ष से बड़ा नहीं !
हारा वही जो लड़ा नहीं !!
सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!
मोटिवेशनल कोट्स for Life
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है
हर सफलता की शुरुआत मैं कर सकता हूँ से होती है
कहीं पर फसना बुरी बात नहीं;
मगर वही पर फसे रहना बुरी बात है!
Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
याद रखना सपने तुम्हारे हैं तो तुम्ही पूरा करोगे
न ही हालत तुम्हारे हिसाब से होंगे और न लोग
जिस दिन तू तेरे Goal से भटक गया
समझ लेना भाई तू तेरी ज़िन्दगी में लटक गया
यदि आज आप समय का सही उपयोग कर रहे हो तो
आने वाले 5 साल बाद आप खुद एक ब्रांड होंगे ।
motivational quotes in Hindi for students life images
See Also – women quotes in hindi
आपको शुरुआत करने के लिए महान होना ज़रूरी नहीं है !
आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी !!
अगर अगर 1% भी मौका मिलता है
तो पूरी जान लगा दो कामयाबी मिलना तय है..!!
दोस्तों यदि सब कुछ खोकर भी आपमें कुछ करने की हिम्मत है,
तो समझ लीजिए कि आपने कुछ नहीं खोया।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ 2 Line
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी.
बादशाह तो वक़्त होता है,
इंसान तो यु ही गुरुर करता है.
जैसा आप सोचते हैं, वैसा आप बन जायेंगे।
Best motivational quotes in Hindi for life
काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए !!
सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले, बल्कि
ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए.
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी!
खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो।
Personality Quotes in Hindi
बीज बोने से पहले विचार करो फसल कौन सी चाहिए
बाद में तो वही मिलेगा जो बीज बोया है
बाद में पछतावा करने से अच्छा हैं,
एक बार और जी जान लगा कर कोशिश कर ली जाए !
ये मुकाम हासिल करो – जो मना आपको कर जाए
उसे ज़िन्दगी भर यह एहसास होना चाहिए की उसने क्या खो दिया हैं .
Success मोटिवेशनल कोट्स
कामयाबी के सफर में धूप का बड़ा महत्व होता है
क्योंकि छाँव आते ही पाँव रुकने लगते हैं
बोलकर नहीं करके दिखाओ
लोग सुनना नहीं देखना पसंद करते हैं
अपना Time आएगा इस भरोसे पर मत रहो…..
अपना Time आता नहीं लाना पड़ता है।
Motivational Quotes for students success in Hindi
सभी के पास जिंदगी में 24 घंटे ही होते हैं
अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो पहले
इनका सही इस्तेमाल करना शुरू करें
सफल होने के तीन नियम हैं
खुद से वादा, मेहनत ज्यादा और मजबूत इरादा
वक्त तू कितना भी परेशान कर ले हमें लेकिन
याद रख किसी मोड़ पर तुझे भी बदल देंगे हम
ये मायने नहीं रखता की आप दुनिया में कैसे आये,
ये मायने रखता है की आप यहाँ हैं।
Success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
अगर ठानके देखो तो आसमान मिल जायेगा,
अगर दिल से देखो तो भगवान मिल जायेगा।
अगर आप बहुत बुरे वक्त से गुजर रहे है तो चलते रहिए,
रुकिए मत….. बुरा वक्त गुजर जाएगा ।
अँधेरे को कोसने से बेहतर है कि खुद ही एक दिया जला लिया जाये
Powerful Motivational Quotes in Hindi for Students
जिन्दगी में एक बात तय है
कि कुछ तय नहीं हैं ।
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर, तेरी हार,
तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी ।
इतनी देर भी मत कर देना की सपने केवल सपने ही रह जाएं और उम्र निकल जाए .
सपने देखने वालों के लिए रात छोटी पड़ जाती है
और सपना पूरा करने वालों के लिए दिन .
Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
सब्र करो और शांत रह कर मेहनत जारी रखो
उपर वाला सब कुछ ठीक कर देगा .
हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाय,
खुद की सफलता पर काम कीजिए।
Motivational Shayari in Hindi
आप केवल सोचते रह जाओगे और सब खत्म होता चला जायेगा
समय बड़ा ही कीमती है आज से और अभी से शुरुआत कीजिए
See Also – I Will Never Disturb You Again Quotes
फिर तो ख़ामोशी भी सुनती है दुनिया,
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है.
जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं,
पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं.
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये.
रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है,
कि लोग झुकना पसंद नहीं करते.
Motivational Quotes in Hindi with Pictures
उन्हें कामयाबी में सुकून नजर आया तो वो दौड़ते गए,
हमें सुकून में कामयाबी दिखी तो हम ठहर गए…!
ख़्वाईशो के बोझ में बशर तू क्या क्या कर रहा है..
इतना तो जीना भी नहींजितना तू मर रहा है…
अपने जीवन से प्यार करो ,
जिंदगी खुद आपसे प्यार करने लगेगी
हौंसलों का सबूत देना था,
इसलिए ठोकरें खाकर मुस्कुरा पड़े…!
मोटिवेशनल कोट्स for Life
गरीबी से उठा हु….गरीबी जनता हूँ ….
आसमान से ज़्यादा ज़मी की कदर जनता हूँ
ज़िन्दगी अपने दम पर मुकम्मल हो पाती है
औरों के दम पे तो जनाज़े उठा करते है
बड़े ही अजीब आजकल दुनिया के झमेले है
दिखती तो भीड़ है पर चलते सब अकेले है
Hindi quotes about life and love
अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना
वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.
सफलता का एक आसान फार्मूला है,
आप अपना सर्वोत्तम दीजिये और हो सकता है लोग उसे पसंद कर लें!!
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है,
कि लोग झुकना पसंद नहीं करते.
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है, उसकी फ़रियाद न कर.
मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे।
हौसले हो अगर बुलंद तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो ज़िंदगी में आम है …
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर, कुछ ऐसा कर जाओ कि ज़माना भी मिसाल दे।
और अंत में
हमारा ये स्टूडेंट के लिए मोटिवेशनल कोट्स का पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद। हमें लगता है कि हम आपका थोड़ा बहुत मोटिवेशन बढ़ाने और तनाव कम करने में तो अवश्य ही कामयाब हो गए होंगे। अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों तक अवश्य शेयर करें।