Table of Contents
Painful Quotes In Hindi For Love for all
हमारा ये पोस्ट Painful Quotes In Hindi For Love या दर्द भरी शायरी का कलेक्शन उनलोगों के लिए हैं जिनका प्यार अधूरा रह गया हो या फिर दिल टूट गया हो। प्यार एक खूबसूरत एहसास होता है जब वो मिल जाये या पूरा हो जाये तब तो आशिक बहुत खुश होते हैं पर जब प्यार अधूरा रह जाता है तो दोनों को बहुत तकलीफ देता है ऐसे केस में या फिर किसी और कारण से आशिक जब मिल नहीं पाते है तब के लिए उनके इमोशन को व्यक्त करने के लिए या उनके दुखी मन के भावों का जताने के लिए हमने बहुत सारे अच्छी शायरी, कोट्स और फोटो आपके लिए अपने इस पोस्ट में लाये हैं।
अगर आपका भी कभी दिल टूटा हो या फिर आप भी प्रेम में पड़ कर निराश हो तो इस पोस्ट pain sad quotes in hindi को अवश्य पढ़िएगा हो सकता है उसमें कोई आपके दिल की बात निकल आये जिसे आप किसी के साथ शेयर न कर सके हो तो आपको लगेगा जैसे आप किसी अपने से बात कर रहे हों और शायद आपका थोड़ा सा दुःख काम हो जाये बस इतना ही हम चाहते हैं।
Very heart touching sad quotes in Hindi
दोबारा इश्क़ हुआ तब भी तुझ ही से होगा
खफा हूं मैं बेवफा नहीं..
क्या फायदा रोने से,
जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे।
भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !!
आंखों को आप नज़र-अंदाज़ करो,
बाक़ी सब ख़ैरियत है यहां !
अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना
मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तुम ही हो
खून भी निकलते वक्त मुझे से बोल पड़ा
बाहर ही रहने दे तेरे अंदर उलझन बहुत है
हँसते-हँसते अचानक रो देते है हम,
दर्द ही ऐसा गहरा दिया जो उसने हमें।
पिछले बरस तू बाहों से जा चुकी
फ़िर दिल से जाती क्यू नहीं
जब तक खुद पे न गुजरे
एहसास और जज्बात मजाक लगते हैं।
Pain sad quotes in hindi
वही तू और वही मैं … फिर भी
कितना कुछ बदल गया है,
दरमियाँ तेरे मेरे…..
जो तरस चुके हैं किसी से प्यार पाने के लिए,
सच्चा प्यार उन्हीं से करना सुकून पाने के लिए।
मैं किस हक से तुझसे मांगू अपने लिए वक्त,
क्योंकि अब न आप मेरे हो, न मेरा वक्त।
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो आंसू जो आँखों से गिर नहीं पाते !
तेरी तसवीर को सीने से लगा रखा है,
हमने दुनिया से अलग गाँव बसा रखा है..
क्या अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का…..!!
कि मुझे भूल जाओ तो मानूं कि तुम्हे मुझसे मोहब्बत है
करीब आओगे तो शायद हमें समझ भी लोगे
ये दूरियां तो केवल फासले बढाती है
हमने भी खेला था इश्क का जुआ…
हम बन गए गुलाम… और
वो बेगम किसी और की
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे
कभी ये मत सोचना कि याद नहीं करते हम,
रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम
जिसके बदले में तुम मिल जाओ
ऐसी नेक दुआ की तलाश में हूँ मैं
दिल की किस्मत से बिल्कुल नहीं बनती,
दिल में जो होती है वो हकीकत में नहीं मिलती।
कया लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों……
वो लोग ही बिछड़ गए. जो जिंदगी हुआ करते थे…..
जिंदगी में खुलकर हंसना भूल चुका हूं
मैं किसी और से नहीं इस बार खुद से रुठ चुका हूं.
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है।
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है !!
मुझे यह बात समझने में बहुत वक्त लगा कि
मेरा सबके लिए अच्छा होना
मेरे लिए अच्छा नहीं है..!!
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो अब तुम सुन नहीं सकते !!
सहते रहो जिल्लत भी खुशी से
मुंह खोलो तो लोग बुरा मान जाते हैं.
तुम्हें ही सोचेंगी और तुम्हारा ही ख्याल करेंगी
ये ख़ामोशियाँ मेरी देख लेना एक दिन कमाल करेंगी
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही मुझ पर,
ख्वाहिशें सूखती रहीं और पलकें भीगती रहीं
कुछ और पता नहीं है मुझे ,
पर जिसके लिए मै रोया हूं,
वो तू पहली लड़की है।
उसका मिलना तकदीर मे नहीं था,
वरना मैंने क्या कुछ नहीं खोया,
उसे पाने के लिए।
यूं सामने आ कर आप बैठा ना किजिए,
सब्र तो सब्र ही है हर बार नहीं होता।
रिश्ते तो दिल से निभाए थे मैंने
लेकिन पता नहीं था मुझे कि,
लोगों के पास दिल के साथ दिमाग भी होता है
आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया
क्यों चलती हो मेरे साथ
उसने भी हँसके कहा
दूसरा कौन है तेरे साथ
painful life quotes in hindi
कभी गम की आग में जल उठे,, कभी दाग-ए-दिल ने जला दिया…
ऐ …जुनून-ए-इश्क़,, बता ज़रा मुझे क्यों तमाशा बना दिया..।
तलब सी हो गयी हैं की लगता हैं अब मुझे,
तुमने कुछ इस कदर मुझे अपना बनाया हैं।
दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज़ नये बहाने से
वो हो गया है वाकिफ़ मेरे हर ठिकाने से
2 Line Sad Love Quotes in Hindi
जब आप दुखी हों या आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड दुखी हों तो आपको 2 Line Sad Love Quotes in Hindi उन्हें भेजकर ये जाताना चाहिए कि उनके दुख में आप भी उनके साथ हैं। फिर देखिये उनका दुःख कैसे फटाफट गायब हो जायेगा।
सारी खुशियां मिला के देखी ही
तेरे जाने का गम ज्यादा ही
खो गया था तेरे ख्यालों
तूझे भुलाने में एक ज़माना लगा मुझे_!!
फासले कभी ऐसे भी होंगे पता ना था…
हाथो में थे हाथ, फिर भी साथ ना था
Sad Lines for gf in Hindi
जब आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए Sad Lines for gf in Hindi खोज रहे हों तो इस बात का ध्यान रखें कि उनमें आपका प्यार भी नजर आये। जिससे उनकी नजर में आपकी और अहमियत बढ़ जाए और शायद थोड़ा सा दुख भी कम हो जाये।
जिनकी हंसी खूबसूरत होती है,
उनके जख्म काफी गहरे होते हैं..
ये दिल बार बार रोता तेरी यादों को याद करके…..
कुछ हो न हो मेरा …..
पर तेरी उम्र लाख साल बढ़ा दूंगा रब से फरियाद करकें….
लफ़्ज़ों में जो बयां हो जाये
इतना सा मेरा प्यार नहीं है
तौबा कर ली हमने अब ना होगी हमसे वफा…
तरसे तू मेरे इश्क को ता उम्र यही है तेरी सजा….
ना किसी जिगर की तलाश है ना किसी के दर की तलाश है
मेरे दिल का हाल जो जान ले मुझे उस नज़र की तलाश है..
जो टूट कर भी मुस्कुराये
ऐसा शख्स हूँ मैं
किसी के पास यकीन का कोई इक्का हो तो बतलाना,
हमारे भरोसे के तो सारे पत्ते जोकर निकले!!
sad lines for gf in hindi
अगर आपने अपनी गर्लफ्रेंड को सच्चे दिल से चाहा था और अब आप को उनकी कमी खाल रही है या आपको लग रहा है शायद वो आपको उतना पसंद नहीं करती हैं जितना कि आप सोचते थे तो आपको बहुत ही दुख होता है तब आप इस तरह की शायरी की ही तलाश करते हैं। तो आप यहाँ के sad lines for gf in hindi और sad status for gf in hindi भेज कर उन्हें अपने सीरियस प्रेम के बारे में बता सकते हैं और ये भी बता सकते हैं कि उनका आपकी जिंदगी में कितना महत्व है।
दुनिया का दस्तूर है ये जिसे टूट कर चाहोगे ,
वो ही तोड़ कर जायेगा
अक्सर वो मुझसे पूछा करता था तुम मुझे छोड़ कर तो नहीं जाओगे न,
काश मैंने भी पूछ लिया होता
देखा है मैंने इस ज़माने में
बहुत जल्दी थक जाते हैं लोग रिश्ते निभाने में
पतंग सी है जिंदगी कहाँ तक जाएगी
रात हो या उम्र एक न एक दिन कट ही जाएगी
वो शख्स मेरे हर किस्से कहानी में आया,
जो मेरा हिस्सा हो के भी मेरे हिस्से न आया
ये जो हो रहा हैं न, इंतकाम है उस वक्त का,
जिसे मैंने तुम्हारी मुहब्बत में बर्बाद किया था
मेरा और उसका, कुछ ऐसा किस्सा है!,
कि मेरी ज़िंदगी का वो, बेहद खूबसूरत हिस्सा है।।
emotional pain quotes in Hindi
कहते हैं कि खुशी बाँटने से बढ़ती है और गम बाँटने से कम होता है तो फिर जब कभी आप अपने आपको टूटा हुआ या निराश महसूस करें तो emotional pain quotes in hindi पढ़ें और लोगों के साथ शेयर करें और अगर कोई न हो तो सोशल मीडिया पर ऐसे ही शेयर कर दें आप देखेंगे कि आप का दर्द भी हल्का हो जायेगा।
हमने जो दिया गुजारे हुए वक्त का वास्ता
हंस के कह दिया उसने रात गयी बात गयी
अरे इस लिये भी तेरी गलियों से नफ़रत है हमें ,
हम ने अरमान गंवाएं हैं तेरी गलियों में ..
तमाम उम्र भी अगर तेरा इंतज़ार कर लूँ
तो भी मुझे ये अफ़सोस रहेगा कि जिंदगी ही मेरी कम थी।
बंद कर दिए हमने सारे दरवाजे इश्क के,
पर तेरी याद है कि दरारों से भी आ जाती है
कभी तो खर्च कर दिया करो खुद को मुझ पर,
तसल्ली रहे कि मामूली हम भी नहीं है ….
love quotes in hindi
तेरी हर अदा पर ऐसे फिदा हुए हैं हम,
कि तेरे गुस्से में भी प्यार नजर आता है
हम खो गये
तो क्या हुआ,
बस,
तुम मिल गये
काफी है
मुझे!
ये तो हम अपने आप में गुम थे
लेकिन सच कहूं तो वहाँ भी तुम थे
आरजू नहीं है अब किसी और की हमें,
बस तुम्ही काफी हो जिंदगी भर के लिए
ऐ सड़क, काश तू बोल पाती तो,
मैं तुझसे वो लाल दुपट्टे वाली का पता पूछता
कैसा ये प्यार है तेरा
तूने तो छुआ भी नहीं
और महसूस रूह तक हुआ ……
इतनी सी दुआ है रब से कि
तुम्हारी हर दुआ कबूल हो
कुछ बूंदे इश्क़ की मेरी हथेली पर भी गिरा दे मौला ,
यूँ खाली हाथ जिंदगी बिताना खलता बहुत है….!
sad relationship quotes in hindi
आप रिलेशनशिप में हैं और आपको पता भी नहीं कि ये रिलेशनशिप आपके लिए है भी या नहीं तो ये जानने की कोशिश कीजिये कि आपकी sad relationship तो नहीं है क्योंकि sad relationship वालों को अक्सर बाद में रोते हुए ही देखा जाता है। यहाँ पर हम आपके लिए sad relationship quotes अगर किसी की रिलेशनशिप ठीक नहीं है तो वो अगर इन कोट्स को पढ़ें तो उनको अच्छा महसूस होगा।
रखा करो नजदीकियां,
जिंदगी का भरोसा नहीं
फिर कहोगे चुपचाप चले गए बताया भी नहीं
दिल ही तो है ,
बस भर गया होगा हमसे
वो तेरे खत , तेरी तस्वीर और सूखे फूल
उदास करती हैं निशानियां तेरी
जितना मुश्किल किसी को पाना होता है ,
उससे ज्यादा मुश्किल उसको भूलना होता है
महफ़िल में सब थे अपने यार के साथ,
सिर्फ़, हम तन्हा था तेरी याद के साथ,
अच्छा हुआ तूने ठुकरा दिया मुझे
प्यार चाहिए था एहसान नहीं
sad quotes about life and pain in hindi with images
बहुत बार ऐसा होता है कि हमें लगता है कि बस हमीं इस दुनिया के सबसे दुखी व्यक्ति हैं जिसे कुछ भी मन का नहीं मिलता न दोस्त न प्यार और न ही मनचाहा जीवन ऐसे में हम ऐसे दोस्तों की तलाश करते हैं जिनके साथ हम अपने life के pain बाँट सकें और हल्के हो सकें। बस आपकी इसी कमी को हमारे ये sad quotes about life and pain in hindi with images पूरी करते हैं क्योंकि जैसे ही आप हमारे कोट्स और इमेज को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। बहुत से जाने और अनजाने लोग आपकी तारीफ करते हैं और इससे आपमें तुरंत ही यह सोच कर पोस्टिव एनर्जी आ जाती है कि मैं ही इस दर्द में अकेला नहीं हूँ और लोग भी इसी पीड़ा से गुजर रहे हैं।
बहुत तकलीफ देते हैं वो जख्म जो
बिना कसूर के मिले हों
होने अच्छे लोग भी दुनिया में ,
पर मैं बुरा हूँ साफ़ कहता हूँ
जहाँ सुकून मिला सिर रख के सो गए,
हमने खुदा से कभी शिकयत नही की।
मुहब्बत थी तो, चाँद अच्छा था,
उतर गई तो, दाग दिखने लगे…
दिल की करनी पड़ती है,साहब
वरना दिल कुछ करने नहीं देता।
नाराज हमेशा खुशियाँ ही होती हैं
ग़मों के इतने नखरे नहीं होते
मेरे मिजाज को समझने के लिए बस इतना ही काफी है
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर एक का हो जाए
हम ने चलना छोड़ दिया अब उन राहों में…
टूटे वादों के टुकड़े चुभते है अब पांवो में…
तुझे जैसे चलना हो वैसे चल ऐ जिंदगी,
मैंने तो तुझसे हर उम्मीद छोड़ रखी है
मेरा प्यार औरों सा नहीं
तन्हा रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे
तेरा जिक्र तक नहीं करना था,
तुझ पर पूरी जिंदगी लिख बैठे…!
मुझे मालूम है मेरा मुक़द्दर तुम नहीं… लेकिन
मेरी तक़दीर से छुप कर मेरे इक बार हो जाओ
थक गया हूँ ग़मों की छुपाते छुपाते
पर लोग कहते हैं मुस्कराते बहुत हो तुम
सुकून और इश्क वो भी दोनो एक साथ..
रहने दो अब कोई अक्ल वाली बात करो..!
कल मैं उसकी गली से गुजर रहा था
क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रही थी
हक़ जाताना छोड़ दिया वरना मोहब्बत तो आज भी है।
Expectation hurt quotes in Hindi
सैड या दुख ही वास्तव में ऐसा इमोशन है कि आप चाहें या न चाहें जब आपको ठेस लगती है तो आपका दिल दुखी होता है इस ठेस के साथ ख़ास बात ये है कि जब यह किसी बहुत अपने से लगती है तो दुख ज्यादा होता है और किसी अन्य से लगती है तो आदमी कुछ देर ही दुखी रहता है फिर भूल जाता है। इसी तरह अगर आप दिल से किसी के साथ जुड़े हैं तो उसका दुख आपको भी दुखी करता है। यानी ये दुख या सुख हमारे आपके दिल से बहुत करीब से जुड़ा है। तो अगर आपका कभी दिल टूटे या किसी से ठेस लगे तो आप इस पेज से कोई एक Expectation hurt quotes उसे जरूर भेज दें। कम से कम वो आपके दुख का कारण है ये तो उसे पता होना ही चाहिये। और ये जानकार कि उन्हें पता चल गया है आपका दुख भी काफी हद तक काम हो जायेगा। ये hurt quotes in Hindi आपके दुख को खत्म तो नहीं कर सकते हैं पर काफी हद तक इसे कम जरूर कर सकते हैं।
अब शिकायतें तुमसे नहीं मुझे खुद से हैं ,
माना की सारे झूठ तेरे थे पर उन पर यकीन तो मेरा था
तू भी आइने की तरह बेवफा निकला
जो भी सामने आया उसी का हो गया
वो नजऱ अंदाज कुछ यू करता है ,
नजऱ पलटता तो है, नज़र भर देखकर……!!!
डाल के आदत बेपनाह मुहब्बत की,
अब वो कहते हैं समझा करो वक्त नहीं है
कल भी हम तेरे थे आज भी हम तेरे हैं ,
बस फर्क इतना है कि पहले अपनापन था अब अकेलापन है
दिल दुखता है मेरा तुझे किसी और का सोच कर
बुरा वही बनता है जो अच्छा बनके थक चूका हो
वो हमसे बात अपनी मर्जी से करते हैं और
हम भी कितने पागल हैं कि उनकी मर्जी का इन्तजार करते हैं
देखा है मैंने ये आलम…
इस ज़माने में…
बहुत जल्दी थक जाते हैं लोग…
रिश्ते निभाने में.
मेरी पहली मुहब्बत और आखिरी इंतकाम है वो
तुमको रब से इतनी बार मांग चुके हैं कि
अब हाथ उठाने से पहले फ़रिश्ते सवाल कर देते हैं
See More – My Life My Rules Quotes In Hindi Mera Jivan Mere Niyam Quotes Status Images { मेरा जीवन मेरे नियम }
See Also – Happy Birthday Bhabhi Quotes In Hindi With Images
See More – Quotes about school life in Hindi with images Shayari Status
Conclusion
हमारा ये Best 53 Painful Quotes In Hindi For Love पोस्ट उन प्रेमियों के के लिए हैं जिन्हे अपने प्रेमिका या प्रेमी से दर्द मिला है। जिनके दिल को उन्हें चाहने वालों ने तोड़ दिया। पर इस पोस्ट ख़ास बात ये भी बताई है कि यदि आपकी रिलेशनशिप दुखी करने वाली है या अगला बंदा उसमें इतना इन्वाल्व नहीं जितना कि आप तो आपको ऐसे रिश्तों से जल्द से जल्द बाहर निकलने में ही भलाई है।