Quotes about school life in Hindi with images Shayari Status | स्कूल लाइफ पर यादगार कोट्स / जोक्स। शायरी स्टेटस हिंदी में

Quotes about school life in Hindi with images Shayari Status – School life आपके लिए क्या है ये तो मैं नहीं जानता पर मेरे लिए तो वो मेरे जीवन का अमूल्य खजाना है वो जो मैं जी चुका पर फिर भी बार बार मुझे उसी की दरकार है कि काश एक बार और जीने को मिल जाये। स्कूल के वो दिन जब न कोई चिंता न ही फ़िक्र बस कोई सबसे बड़ी टेंशन थी भी तो आज का होमवर्क किया या नहीं।

स्कूल होती ही ऐसी मस्त और बेफिक्री की ये सारी उम्र याद रह जाती है तभी तो लोग हर उम्र में miss school life in hindi कहते नजर आते हैं और अपने स्कूल फ्रेंड के लिए school friends shayari in hindi खोजते रहते हैं और वो शायरी भी ऐसी ही हो
जो हमारे ये स्कूल लाइफ की यादें इन हिंदी जैसी हो और हमने ये पूरी कोशिश की है कि आपको अपने मन की स्कूल लाइफ की शायरी आपको यहाँ मिले।

See Also – Top 5 Mobile Apps To Download Web Series And Movies For Free | फ्री में वेब सीरीज देखने के लिए मोबाइल ऐप

और अगर आप अभी भी स्कूल लाइफ में हैं और किसी सुन्दर क्लासमेट को पसंद करते हैं तो आपके लिए Shayari for beautiful girl in Hindi या emotional quotes in hindi पोस्ट हैं जिससे अच्छे अच्छे शायरी और कोट्स चुनकर आप अपने दोस्त को भेज सकते हैं और उन्हें इम्प्रेस भी कर सकते हैं। और अपने दोस्तों में अपनी धाक भी जमा सकते हैं।

स्कूल की लाइफ होती ही इतनी मजेदार है कि बिना किसी जिम्मेदारी के एहसास के मासूम मस्ती, वो पहला प्यार, वो दोस्तों के ऊपर जान न्योछावर करने का जस्बा सब कुछ नया नया होता है पर यादें हमें पूरी उम्र भर के लिए दे जाता है।

Best 51+ Quotes about school life in Hindi with images Shayari Status

Quotes about school life in Hindi with images Shayari Status
Quotes about school life in Hindi with images Shayari Status

Quotes about school life in Hindi

कितना भी पार्टी म्यूजिक कर लो
पर जो ख़ुशी क्लास में टीचर के न आने पर मिलती थी
वो अब कहीं नहीं मिलती

एक ज़िद की है दिल से कि फिर से स्कूल जाना चाहता हूँ
ज़िम्मेदारी को रख कर परे, सिर्फ बस्ते का बोझ उठाना चाहता हूँ

कैसी पलट गई है ज़िन्दगी,
पहले स्कूल ना जाने का बहाना ढूंढते थे
अब स्कूल जाने का मौका तक नहीं मिलता।

कया लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों……
वो लोग ही बिछड़ गए. जो जिंदगी हुआ करते थे.

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हों
स्कूल ख़त्म होने के बाद याद उनकी बहुत आती है

स्कूल के दिन भी क्या दिन थे यारों
जब हम भी अपनी मर्जी के बादशाह हुआ करते थे

स्कूल में पढ़ा क्या था सही से याद हो या न हो
पर स्कूल का हर एक दिन अब भी अच्छे से याद है

स्कूल की छुट्टी में दौड़ कर सबसे पहले साइकिल निकलना
फिर स्कूल के बाहर दोस्तों से घंटो गप्पें लड़ना बहुत याद आता है

Funny quotes about school life in Hindi

टीचर का वो लास्ट बेंच से पहली बेंच पर तबदला करना
और हमारी हरकतों में कोई सुधार न होना
ये थी हमारी स्कूल लाइफ

सबसे महत्वपूर्ण चीज जो हम स्कूल में सीखते हैं,
वह यह है कि सबसे महत्वपूर्ण चीजें स्कूल में नहीं सीखी जा सकती हैं।

जब कोई शिक्षक किसी लड़के को उसके पूरे नाम से पुकारता है,
तो इसका मतलब बवाल है।

विदा होकर आज यहां से चले जाओगे पर आशा है
यही हमारी जहां भी जाओगे खुशियां ही खुशियां पाओगे !

300 ईसा पूर्व में यूक्लिड ने ज्यामिति और ग्रेड एफ का आविष्कार किया।

Miss school life in Hindi

संग पढ़े बचपन के साथी कौन कहां कल जाएगा !
स्कूल में जो संग बिताया यह वक्त बहुत याद आएगा !

वो स्कूल के दिन मै कभी नहीं भुला पाउँगा,
वो मस्ती और दोस्तों की दोस्ती.

अगर आपको लगता है कि आपके शिक्षक सख्त हैं,
तब तक प्रतीक्षा करें जब तक आपको बॉस न मिल जाए।

ना जाने क्यूँ हमे अक्सर सताती है,
वो स्कूल लाइफ हमे बड़ी याद आती है.

Images of funny quotes on school life in Hindi

स्कूल के दिनों की मजेदार लाइन्स / जोक्स

वो स्कूल का जमाना
वो लंच टाइम के बाद क्लास में अचार की सुगंध आना
बहुत याद आता है
सब मिल जायेगा इस जिंदगी में
पर वो समय दोबारा नहीं आएगा

Can I drink water from your bottle?
“Ya, Take it”
“Thanks”
“Muh Mat Lagana Aaa Karke Peena”

लास्ट बेंच पर बैठ कर
लंच ब्रेक से पहले टिफ़िन नहीं खाया
तो क्या ख़ाक स्टूडेंट लाइफ एन्जॉय किया तुमने

क्लास के टाइम में
वाशरूम जाने के बहाने
पूरा स्कूल घूमने का मजा ही कुछ और था

स्कूल के टिफिन टाइम की चाट,
आइसक्रीम और चूरन का स्वाद
आज के पिज़्ज़ा बर्गर में कहाँ

फ्रेंड 1 – ये क्या लिखा है बे
फ्रेंड 2 – जो समझ में आ रहा है वो लिख बाकी वैसे ही डिज़ाइन बना दे

क्लास में तीन तरह के स्टूडेंट होते हैं
1 – पढाई करने वाले
2 – गुमसुम रहने वाले
3 – जो कसम खाके आते हैं कि न खुद पढ़ेंगे और न किसी और को पढ़ने देंगे

स्कूल – जल्दी चल भाई देर हो गयी तो लास्ट बेंच पर बैठना पड़ेगा
कॉलेज – जल्दी चल भाई देर हो गयी तो फर्स्ट बेंच पर बैठना पड़ेगा

स्कूल के टाइम का सबसे बड़ा झूठ ” सर होमवर्क तो किए हूँ पर कॉपी घर पर रह गयी है”

School life quotes in Hindi images

बचपन में दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी पर समय सबके पास था
आज सबके पास घड़ी है पर समय किसी के पास नहीं है

होमवर्क न करके किसी दोस्त की कॉपी से नकल करके
अपने आपको तीसमारखाँ समझते थे

मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशो में भीगने का।

पेंसिल की उम्र में 100 गुनाह माफ़ थे!
पेन के दौर में जिम्मेदारियां बहुत हैं!!

Missing school days status for WhatsApp

स्कूल लाइफ में न गूगल था ना नेट था
फिर भी लाइफ मस्त और जिंदगी से भरी थी

हर रोज बस मौज होती थी समंझ नहीं आता वो स्कूल था या जन्नत।

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें क्लास की उस लास्ट बेंच पर
शायद वो पुराने दोस्त मिल जाएं

एग्जाम में खुद के कुछ न आने पर उतना दुःख नहीं होता जितना
दोस्त के एक्स्ट्रा शीट मांगने पर दुःख होता है

ओये तूने होमवर्क किया
नहीं
चल सही है फिर साथ में बाहर निकलेंगे

Caption for school life in Hindi

इंस्टाग्राम में लोग इमेजेज या वीडियो शेयर करते हैं साथ ही उसके लिए अच्छा सा कैप्शन लिखते हैं। इस कैप्शन के लिए लोग इंटरनेट पर अलग अलग चीजें सर्च करते हैं और फिर जाकर कहीं अपने पोस्ट के कैप्शन में कुछ लिकते हैं। और यहाँ हम आपके लिए लेटेस्ट इंस्टाग्राम कैप्शन का कलेक्शन लेकर आये हैं।

आज भी याद है वो स्कूल का आखिरी एग्जाम
कई चेहरे दिखे नहीं उस दिन के बाद

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी की नज़रों में न किसी के कदमों में

एक सबेरा जब हंस कर उठते थे हम
और आज कई बार बिना मुस्कुराए ही शाम हो जाती है

ज़िन्दगी के लम्हों में
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं

हजारों दोस्त आये और हज़ारो दोस्त गए
पर स्कूल वाले दोस्त अब तक याद आते हैं

उन साथियों को कभी मत छोड़ना
जो दिल से बहुत अमीर हों

स्कूल में क्लास टेस्ट में सबसे अधिक नंबर पाने की ख़ुशी
आज किसी कम्पटीशन में सेलेक्ट होने से ज्यादा लगती है

आज भी स्कूल के दिनों की याद
देर तक मेरे चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाती है

Hazaro Dost Aye Aur Gaye Lekin
Wo School Ke Dost Aaj Bhi Yaad Aate Hain

No Wo Din Rahe .. Na Wo Mehfil … Na Wo Dost
Ay Waqt Bata Tujhe Kya Mila Hum Yaroon Ko Juda Kar Ke

Doston Se Problem Share Karna Achha Hota Hai … Isliye Nahi Ki Wo Solve Karte Hain
Balki Wo Namune Aise Aise Solution Dete Hain Ki Banda Problem Hi Bhool Jata Hai

Quotes on school days in Hindi

Quotes on school days भी एकमात्र ही तरीका है अपने बचपन को याद करने के लिए, उनकी यादों में खो जाने के लिए। मेरा मानना है कि ये दिन हमारे लिए स्पेशल है क्योंकि इस समय हमारा दायरा बढ़ रहा होता है और नये नये लोग या दोस्त मिल रहे होते हैं पर एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के आलावा और कोई जिम्मेदारी नहीं होती है। इस समय ही हम पर करियर को सही दिशा देने का टेंशन और अपने प्यार को पाने लेने की ललक साथ साथ होती है जो हमें हड़बड़ी में डालती है। इसलिए जब हम स्कूल में होते हैं तो उन दिनों को एन्जॉय नहीं कर पाते। इसलिए आपके लिए लेटेस्ट Quotes on school days in Hindi उपलब्ध हैं और इन कोट्स को पढ़ें और दुबारा से उन स्कूल के दिनों की यादों में खो जायें।

काश वो बचपन के दिन वापस आ जाये
न किसी की चाहत न किसी से लगाव
बस स्कूल जाने का डर और सुकून की नींद

पैसा कम था लेकिन बचपन में दम था

होंठो पर मुस्कान थी,
कंधे पर बस्ता था
पर सुकून के मामले में
वो जमाना सस्ता था

दोस्ती होती है – One Time
हम निभाते है – Some Time
याद किया करो – Any Time
तुम खुश रहो – All Time
यही दुआ है मेरी – Life Time

Jao Jaker Khareed Lo Kisi Aur Ko
Hum Keemat Nahi Kismat Se Mila Karte Hain

Most wonderful news in school life, Teacher is Absent

If Child Labour Is A Crime …
Then Why Teacher Gives Homework

Jyada Achha Bhi Nahi Hona Chahiey
Log Bewkoof Samajh Lete Hain

Ye daulat bhii le lo, ye shoharat bhii le lo
Bhale chhiin lo mujhase merii javaanii
Magar mujhako lautaa do bachapan kaa saavan
Vo kaagaz kii kashtii, vo baarish kaa paanii

I Miss Those Days When My Smile Was Real.

Ajeeb Tarah Se Guzar Rahi Hai Jindagi ..
Socha Kuchh, Kiya Kuchh
Hua Kuchh, Mila Kuchh

स्कूल का पहला दिन और आखिरी दिन एक जैसा था,
दोनों बार आँखों में आंसू थे
पर दोनों बार रोने की वजह अलग थी

Quotes on school life memories in Hindi

किसी की भी स्कूल लाइफ ऐसी होती है कि हर कोई उसे अपनी यादों में संजो कर रखना चाहता है छोटी छोटी खुशियां, दोस्तों के साथ खूब मस्ती, स्कूल में क्लास बंक करना, पार्कों और मैदानों में घूमना, लड़कियां ताड़ना और भी काम जो आप उतनी मस्ती के साथ दुबारा नहीं कर पाएंगे।

उदास फिरता है अब मोहल्ले में बारिश का पानी
कश्तियां बनाने वाले बच्चे अब मोबाइल से इश्क़ कर बैठे

बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे सारा मोहल्ला
जब से डिग्री समझ में आयी पावं जलने लगे

बचपन से ही शौक था अच्छे इंसान बनने का
बचपन खत्म शौक ख़त्म

क्यों छुट्टी वाले दिन करार नहीं आता
क्यों वो बचपन वाला रविवार नहीं आता

एक गुब्बारे पर क्या खूब लिखा था।
जो आपके बाहर है वो नहीं ,
जो आपके भीतर है वो आपको ऊपर ले जाता है

इतनी चाहत तो लाखों पाने की नहीं होती
जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है

क्यों छुट्टी वाले दिन भी करार नहीं आता
क्यों वो बचपन वाला इतवार नहीं आता

उम्र ने तलाशी ली तो जेब में कुछ लम्हे बरामद हुए ,
कुछ गम के थे , कुछ नम थे , कुछ टूटे,
बस कुछ ही सही सलामत मिले …
जो बचपन के थे

अभी अभी कुछ गुजरा है लापरवाह सा
धूल में दौड़ता हुआ,
ज़रा पलट कर देखा ……बचपन था शायद

बिना समझ के भी, हम कितने सच्चे थे ,
वो भी क्या दिन थे, जब हम बच्चे थे

चवन्नी अठन्नी का वो चलन लौटा दे
ऐ जिंदगी मुझे मेरा बचपन लौटा दे

बचपन के खिलौने सा कहीं छुपा लू तुम्हे
आंसू बहाऊँ , पाँव पटकूं और पा लू तुम्हें

ऐ उम्र कुछ कहा मैंने ,
पर शायद तूने सुना नहीं ,
तू छीन सकती है बचपन मेरा पर बचपना नहीं !!

अपनी तकलीफें भुला कर जो तुम्हारी तकलीफ में
तुमको हौसला दे, वही बेस्ट फ्रेंड है

पूरा बचपन हैंडराइटिंग सुधारने में बीत गया
और अब जिंदगी कीबोर्ड पर बीत रही है

हर क्लास में एक ऐसा स्टूडेंट जरूर होता है जिसे
सभी क्लास टीचर बहुत पसंद करते हैं
और सभी बच्चे उतना ही नापसंद करते हैं

जब टीचर अपने टॉपिक से बाहर आकर अपना कुछ
अलग ही किस्सा सुनाने लगता है तो गज़ब का टाइम पास होता है

बचपन कितना खूबसूरत था तब खिलौने जिंदगी थे
अब जिंदगी खिलौना है

कुछ टीचर तो देख रहे होते हैं कि बच्चे बोर हो रहे हैं
फिर भी और पढ़ाते जाते हैं

जिंदगी के सबसे बेहतरीन दोस्त स्कूल के दोस्त

क्लास में
फर्स्ट बेंच के स्टूडेंट को पता होता है कि किसी समस्या का हल क्या है।
लास्ट बेंच के स्टूडेंट को पता होता है कि किसी भी समस्या का सामना कैसे करना है

अगर आपने स्कूल लाइफ में ग्रुप पनिशमेंट का मजा नहीं लिया
तो क्या ख़ाक स्कूल लाइफ एन्जॉय किया अपने

बचपन में नाप आते थे पूरा मोहल्ला
जब से डिग्रियाँ समझ में आयीं पाँव जलने लगे

वो समय भी यादगार होता है जब क्लास टीचर कहते थे
” तुम अच्छे बच्चे हो तुम्हारे दोस्त तुम्हे बर्बाद कर रहे हैं”

जब टीचर कहते थे ” आज सरप्राइज टेस्ट होगा”
स्टूडेंट – “तौबा तौबा सारा मूड ख़राब कर दिया”

स्कूल के दिनों में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली चीज
” विद्या कसम “

बचपन भी कमाल का था,
ना कुछ जरुरत थी ना कोई जरुरी था

बचपन की यारी है बहुत प्यारी
उसके बारे में क्या बताएं आपको
उसकी बात है न्यारी

इतनी चाहत तो लाखों रुपए पाने की नहीं होती
जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है

पेड़ पर लटके आम को चोट पहुंचाए एक अरसा हो गया
कुछ हुनर उम्र के साथ चले जाते हैं।

अगर आपकी स्कूल लाइफ बहुत बुरी नहीं गुजरी है तो आपको अपना बचपन हमेशा याद आता रहेगा और जब भी वो याद आएगा आपके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान बिखेर देगा इसके लिए लोग जब भी अपने बचपन के दिनों को याद करते हैं miss school life in hindi या स्कूल लाइफ की यादें इन हिंदी या स्कूल की यादें स्टेटस लगा कर उन दिनों की और उन दोस्तों की याद करते हैं।

तो ये है हमारा Quotes about school life in Hindi with images Shayari Status पेज। ये हमारा स्कूल लाइफ को याद करने का और यादगार बनाने का अंदाज आपको कैसा लगा। क्योंकि वास्तव में स्कूल लाइफ होती ही है शानदार और जीवन भर के लिए हमें खट्टी मीठी यादें दे जाती है। जिनको याद करके हमारे बिजी में जीवन पल भर के लिए ही सही होंठों पर मुस्कराहट आ जाती है।

Leave a Comment