93 Good Life Quotes Life Quotes Sayings | गुड लाइफ कोट्स लाइफ कोट्स

Good Life Quotes Life Quotes Sayings – ये लाइफ कोट्स और कहावतें वास्तव में जीवन का निचोड़ होती हैं। हालाँकि इनको बनाने वालों का ज्यादातर नाम नहीं मालूम होता है पर फिर भी इनमें जीवन की बहुत ही अमूल्य सीख छुपी होती है। ये लाइफ कोट्स और कहावतें हमेशा हमारे जीवन से जुड़ी हुई होती हैं और हमें सचेत रहने और उत्साहित करने के लिए बनाई जाती हैं। ज्यादातर ये लाइफ कोट्स बहुत शार्ट होते हैं पर इनका अर्थ बहुत ही गहरा होता है बिलकुल गागर में सागर की तरह अपने भीतर एक गहरा और आपके जीवन को प्रभावित करना वाला अर्थ रखते हैं।

वास्तव में Good Life Quotes Life Quotes Sayings आपके जीवन के यादगार अनुभवों को शब्दों की लड़ी में पिरोना भर ही तो है अब वो अनुभव अच्छा है या बुरा इसकी कोई बात नहीं बल्कि वो Life Quotes आपको कितनी सीख दे जाता है यही काम की बात है। आपका जो अनुभव अपने Life Quotes में जितनी काम की बात कह जायेगा वही तो मतलब की बात है। इन Good Life Quotes Life Quotes Sayings की खास बात ये होती है की इनमें positive life quotes और self quotes about life होते हैं जो आपको अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा भी देते हैं ।

अगर आप शार्ट लाइफ कोट्स खोज रहे हैं जो बहुत अच्छे हों ताकि जब आप शेयर करें तो आपके दोस्त और जानने वाले आपकी तारीफ करें और आपके कोट्स को आगे भी शेयर करें। ये Good Life Quotes Life Quotes Sayings one liners बहुत अच्छे हैं और सबसे अच्छी बात की ये बस एक लाइन के ही हैं जो कि लोगों को बहुत पसंद आता है।

लोगों को व्हाट्सएप पर लाइफ कोट्स शेयर करने में और पढ़ने में बहुत मजा आता है। कुछ लोग तो सुबह सुबह गुड़ मॉर्निंग मैसेज के बाद इसी तरह के लाइफ कोट्स शेयर करते हैं और अगर आप भी इसी तरह के लोगों में हैं तो इस पेज में आपके लिए बहुत सारे Good Life Quotes Life Quotes Sayings हैं जिसे आप अपने दोस्तों या फॅमिली मेंबर के साथ शेयर कर सकते हैं।

Good Life Quotes Life Quotes Sayings one liners

बेशक़ नादानियां है मुझमे बहुत, मगर मुझे चालाकिया नही आती…..
जाने क्यों इतना धोखा खाने के बाद भी मुझमे समझदारिया नही आती….

समझने समझाने मे ही गुजर गई तू ए जिन्दगी तूझे एकबार भी जी न पाए हम..

कितने रंगीन नजारों में चली जाती है…
साँसे बिकने को गुबारों में चली जाती है…

Unique quotes on life short

मौत ने कई बार आंख मिलाई थी मुझसे
मैं तेरा दीवाना किसी और पर मरता कैसे !!

ये बाल युं ही धूप में सफेद नहीं हुए होंगे!
यक़ीनन झुर्रियों के नीचे भी गहरे जख्म होंगे!!

सारा शहर अब जलने लगा है मुझसे,
यकीनन कुछ अच्छा किया होगा मैंने.

Beautiful quotes on life

दर बदर सर पटकने से क्या होगा ..
वही होगा जो किस्मत में लिखा होगा ..

सवा तुम लिख दो सवा हम लिख दे
चलो ढाई आख़र इश्क़ मुक़म्मल कर दे…..!!

दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद
वक्त बे वक्त मेरा नाम लिया करते हैं
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर
रु ब रु होने पे सलाम किया करते हैं।

unique quotes on life

जानते हैं वो लापरवाह हैं जरा से,
भूल गये होंगे मुझे दिल में रखकर कही ।।

तुम पूँछ लेना सुबह या शाम से दिल धड़कता है तेरे नाम से।

अधूरे से रहते है मेरे लफ्ज़ तेरे जिक्र के बिना
मानो मेरी हर शायरी की रूह तुम हो।

Deep quotes about life

मुझे बस तू चाहिये
मत पूछ क्यों चाहिए।

पैर में मोच और छोटी सोच
इंसान को कभी आगे नहीं बढ़ने देती।

Good Life Quotes Life Quotes Sayings in Hindi
Good Life Quotes Life Quotes Sayings in Hindi

ताउम्र चलती है कभी पूरी नहीं होती,
ये मोहब्बत है दोस्तों कभी बूढ़ी नहीं होती।

इस उम्र की राहों से ख़ुशियों को चुराना है
हँसना ही जीवन है हँसते ही जाना है

positive life quotes

रहना है तो चाय के कप में रहना …
किसी के दिल मे अब नही रहना मुझे…

मैंने कब कहा…वो मिल जाए मुझे…
गैर न हो जाये… बस इतनी सी हसरत है

तुम्हारी याद की खुशबू मेरे दामन से लिपटी हैं,
बड़ा अच्छा सा लगता है तुम्हें ही सोचते रहना

Short quotes about life

मैने देखी है तेरे चेहरे का चमक़
मेरे करीब तू सुकून से रहती थी

ऐ सनम कभी प्यार मत करना
हो जाए तो इंकार मत करना
निभा सको तो निभा देना
मगर  किसी की ज़िन्दगी बर्बाद मत करना।

कौन किसका रकीब होता है
कौन किसका हबीब होता है
बन जाते रिश्ते नाते
जहां जिसका नसीब होता।

पास आकर सभी दूर चले जाते हैं
अकेले थे अकेले ही रह जाते हैं
इस दिल का दर्द दिखाएं किसे
मलहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं

Wisdom quotes about life

लाइफ के बारे में बुद्धिमान लोगों के विचार कई बार हमरी पूरी सोच को ही झकझोर देते हैं और हमें नए ढंग से सोचने के लिए विवश कर देते हैं। और ये फेमस लोगों के विचार सचमुच में एकदम क्रन्तिकारी होते हैं जो बहुत छोटे में बड़ी बात कह जाते हैं जिससे हमें ज्यादा बड़े सन्देश की आवश्यकता नहीं पड़ती है। साथ ही इन कोट्स या सुविचार को आप इंस्टाग्राम में या व्हाट्सप्प के स्टेटस पर लगा सकते हैं। इस तरह के कोट्स लोगों को बहुत पसंद आते हैं।

  1. “हमारे जीवन का उद्देश्य खुश रहना है।” – दलाई लामा
  2. “जीवन वही है जो तब होता है जब आप अन्य योजनाएँ बनाने में व्यस्त होते हैं।” – जॉन लेनन
  3. “व्यस्त जीवन पाईये या व्यस्त मृत्यु।” – स्टीफन किंग
  4. “आपको केवल एक ही बार जिंदगी मिलती है, किंतु यदि आप इसे सही तरीके से जीते हैं तो यह एक बार ही पर्याप्त है।” — मॅई वेस्ट
  5. “जीवन में असफल होने वाले कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें यह एहसास नहीं होता कि जब उन्होंने हार मान ली तो वे सफलता के कितने करीब थे।” – थॉमस ए एडिसन
  6. मूर्ख अपने आप को बुद्धिमान समझता है, परन्तु बुद्धिमान अपने आप को मूर्ख जानता है। – विलियम शेक्सपियर
  7. “खुद को जानना सभी ज्ञान की शुरुआत है।” – अरस्तू
  8. “यदि आप एक सुखी जीवन जीना चाहते हैं, तो इसे एक लक्ष्य से बांधें, लोगों या चीजों से नहीं।” – अल्बर्ट आइंस्टीन
  9. “कभी भी स्ट्राइक आउट के डर से आपको गेम खेलने से नहीं रोकना चाहिए।” – बेबे रूथ
  10. “पैसा और सफलता लोगों को नहीं बदलते हैं, वे केवल वही बढ़ाते हैं जो पहले से मौजूद है।” – विल स्मिथ
  11. “आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और का जीवन जीने में बर्बाद मत करो। हठधर्मिता से मत फंसो – जो दूसरे लोगों की सोच के परिणामों के साथ जी रही है।” – स्टीव जॉब्स
  12. “कितने समय तक नहीं, लेकिन आप कितने अच्छे से जिए, यह मुख्य बात है।” – सेनेका
  13. “यदि जीवन का अनुमान लगाया जा सकता है तो यह जीवन नहीं रहेगा, और स्वाद के बिना होगा।” – एलेनोर रोसवैल्ट
  14. “एक सफल जीवन का पूरा रहस्य यह पता लगाना है कि किसी की नियति क्या है, और फिर उसे करें।” – हेनरी फोर्ड

Good life quotes for Instagram

अगर अपनी किस्मत लिखने का जरा सा भी हक हो मुझे
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं

मिटाओगे कहाँ तक मेरी यादें और बातें
हर मोड पर लफ्जों की निशानी छोड जायेंगे

I may not be most important person in your life
I just hope that when you hear my name …
you smile and said that’s my friend.

Life Quotes Sayings In Hindi with images
Life Quotes Sayings In Hindi with images

बादशाह तो वक्त होता है
इंसान तो यू ही गुमान करता है।

Quotes about life and love

एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है
50 साल तक एक ही मित्र से
मित्रता निभाना ख़ास बात है।

ज़िन्दगी में शान्ति से जीने के दो ही तरीके हैं
माफ़ कर दो उन्हें जिन्हे तुम भूल नहीं सकते या
भूल जाओ उन्हें जिन्हे तुम माफ़ नहीं कर सकते।

भूलना चाहो भी तो याद हमारी आएगी
दिल की गहराईयो में तस्वीर मेरी बस जाएगी
ढूंढने चले हो हम  बेहतर दोस्त
तलाश हमसे  होक हमपे ही ख़तम हो जायेगी।

ज्यादा कुछ  नहीं बदला है ज़िन्दगी में
बस बटुए थोड़े भारी और रिश्ते थोड़े हलके हो गए।

सिर्फ आवाज़ देने से कारवां रुका नहीं करते
देखा ये भी जाता कि आवाज़ दी किसने

बस पास मेरे इतने रहना कि
बात न भी हो तो दूरी ना लगे

कीमत पानी की   नहीं प्यास  की होती है
कीमत मौत की नहीं सांस की होती है
प्यार तो बहुत करते  दुनिया में
कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती है।

Self quotes about life

If friendship is your weakest point
then you are strongest person in the world.

रह गयी है कोई कमी तो शिकायत क्या है
इस जहां में मुकम्मल क्या है।

दोस्तों की दोस्ती में कोई रूल नहीं होता
और ये सिखाने को कोई स्कूल नहीं होता।

छुपे छुपे से रहते है सरे आम नहीं हुआ करते 
कुछ रिश्ते बस अहसास होते हैं उनके कोई नाम नहीं होते।

मेरे शब्दों को इतने ध्यान से मत पढ़ा करो दोस्तों
कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे।

बड़ी इज़्ज़त करता हूँ मैं अपने दुश्मनो की
कि बहुत कुछ सीखा इनसे ठोकरे कह के।

Life Quotes Sayings In Hindi with images

कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी की उलझनों से
बड़ी तलब लगी है आज मुस्कुराने की

ऐसे ही नहीं बन जाते गैरो से रिश्ते गहरे
कुछ खालीपन अपनी ने है दिया होगा

जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर, किसी के भरोसे का नहीं

जमाना कुछ भी कहे उसकी परवाह ना कर,
जिसे जमीर ना माने उसे सलाम ना कर !!

देने वाले कि हैसियत है साहब…
कोई प्यार देता है…तो कोई धोखा….

चार दोस्त,दो साइकिलें,
खाली जेब और पूरा शहर,
एक खूबसूरत दौर ये भी था जिंदगी का…

जब दिल टुटता है तब,
..
दिमाग काम करना शुरू कर देता है..!!

See Also – Chanakya Quotes in Hindi with Images

See Also – Shayari for beautiful girl in Hindi

Conclusion

कभी कभी हमको कोई ऐसी बात कह देता है या सीख दे देता है जो जीवन के प्रति हमारा नजरिया ही बदल देती है ऐसी ही कुछ बातों Good Life Quotes Life Quotes Sayings का कलेक्शन लेकर हम आये हैं। इस तरह की बातें हमें पॉजिटिव रहना और सेल्फ लव करना ताकि हम हर स्थिति में अपने जीवन में खुशहाल रहें और उन्नति करें।

Leave a Comment