Meaningful Quotes With Images |मीनिंगफुल कोट्स विथ इमेजेज

Meaningful quotes with images – कभी कभी ये कोट्स बहुत काम की बात सिर्फ चंद शब्दों में समझा देते हैं और हमारी जिंदगी की दशा और दिशा दोनों ही बदल देते हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए बहुत सारे अच्छे अच्छे गोल्डन कोट्स इन हिंदी और इमोशनल कोट्स इन हिंदी के बहुत सारे शार्ट कोट्स इन हिंदी लाये है।

ये डीप मीनिंग वाले कोट्स ज्यादातर आपके लिए कोट्स फॉर लाइफ इन हिंदी होते है। आज जब हर जगह फालतू के कोट्स की भरमार है तब इस तरह के motivational quotes in hindi की बहुत आवश्यकता होती है जिनमें ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी attitude और गोल्डन कोट्स इन हिंदी love भी हों।

इस तरह के डीप मीनिंग वाले मोटिवेशनल कोट्स सिर्फ प्यार मोहब्बत की बात ही नहीं करते बल्कि लोगों को दुःख सहने और उससे लड़ कर सफल होने की कोशिश करने की प्रेरणा भी देते हैं। उम्मीद है कि हमारे ये Meaningful Quotes With Images आपको बहुत पसंद आयेंगे और आप इन्हे अपने व्हाट्सप्प या इंस्टाग्राम के स्टेटस में लगायेंगे।

meaningful-quotes-with-images
meaningful quotes with images

Cute Meaningful Quotes with Images

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो. सहारे कितने भी
भरोसेमंद हो, एक दिन साथ छोड़ ही जाते है!!

आपको केवल एक बार पीछे मुड़कर देखना चाहिए,
यह देखना है कि आप कितनी दूर आ गए हैं।

मैं कैसा महसूस करता हूं इसका इंचार्ज मैं ही हूं और आज के लिए मैं खुशी चुन रहा हूं।

अकेले जाने के लिए तैयार रहें!
बहुत से लोग जिन्होंने आपके साथ शुरुआत की,
पर वे आपके साथ समाप्त नहीं करेंगे।

कभी-कभी हम धागे ही इतने कमज़ोर चुन लेते हैं
कि पूरी उम्र ही गाँठ बांधने में गुज़र जाती है।

यकीन करो जो तुम्हें भूल चुका है वो भी याद करेगा,
बस उसके मतलब के दिन आने दो..

लबों की नरमी जुल्फों का साया भी नहीं देती,
वो दिल में रहती है मगर किराया भी नहीं देती…!!!

गोल्डन कोट्स इन हिंदी

कितना अजीब लगता है न उस मोड़ पर अकेले खड़ा होना
जहाँ की रौनक ही हम लोगो से हुआ करती थी

जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो,
क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है..

समय जब फैसला करता है तब,
गवाहों की जरूरत नहीं होती..

तुम खास नहीं…
मेरी खासियत हो..

बहुत ख़ास हो तुम ये एहसास दिलाते दिलाते मैं आम हो गया

शार्ट कोट्स इन हिंदी

ज़िंदगी में थोड़े पागलपन सपने पूरे करने के लिए बहुत जरुरी है।

मुझे चाहिए कोई मेरे जैसा किसी बेह्तर से मेरी बनती नहीं

हिचकियाँ..रुक ही नहीं रही है.. आज पता नहीं..
हम किसके दिल मे अटक गये हैं

वो मतलब से साथ थे और
हमे बस् उनके साथ से मतलब था

दुनिया में सबको एक ही चीज बराबर मिलती है, वो है वक्त।

न जाने कितनी कहानियां होगी उसके पास वो शख्स जो किसी से बात नहीं करता

वो चाहता तो खरीद सकता था हमें,
उसे कहो जेब में “दिल” रख कर चले….!!

कोट्स फॉर लाइफ इन हिंदी

लाबो को चूमने वाले मिलेंगे हज़ार….
अगर वो चुमले माथा तो समझ लेना इश्क़ है

उम्र और ज़िन्दगी में बस फ़र्क इतना है,
जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र और जो दोस्तों के साथ गुज़री वो ज़िन्दगी..!!

अकेलापन को पिघला कर उसमें व्यस्त रहता हूं
थोडा मजाकिया हूं, मुरझा कर भी मस्त रहता हूं

सिर्फ वो लोग आपकी परवाह करते हैं,
जो आपको तब भी सुन सकते है, जब आप चुप होते है।

जो सुख में साथ दे, वो रिश्ते होते हैं
और जो दुख में साथ दे, वो फरिश्ते होते हैं।

इमोशनल कोट्स इन हिंदी

चुरा लो हसीन लम्हों को उम्र से,
जिम्मेदारीयाँ मोहलत कब देती है।

अकड़ तो सभी में होती है,
लेकिन झुकता वही है, जिसको रिश्तों की कद्र होती है।

कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पावं रख देते है
इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है I

रास्ता सही होनी चाहिए क्योकि कभी कभी
मंज़िल रास्तों में मिल जाती है I

ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी attitude

सुकून ढूंढ रहा हूँ थोड़ा,
वैसे तो ज़िंदगी ने दिया बहुत कुछ है I

ज़िंदगी मीठी बनाने के लिए अक्सर,
सही वक्त पर कड़वी घूंट पीनी जरूरी होती है I

ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों !
इंसान पल भर में याद बन जाता है !!

ज़िंदगी देती बहुत कुछ है सबको लेकिन
याद उसी को रखते है जो हासिल ना हो पाती है I

गोल्डन कोट्स इन हिंदी love

वक्त के फैसले कभी गलत नही होते,
बस साबित होने में वक्त लगता है।

जिंदगी में कई चीजें इसीलिए जल्दी नहीं मिलती ताकि
बाद में उसकी अहमियत कम ना हो जाए।

जो दिखता है वो कई बार वास्तव में नहीं होता,
और जो नहीं दिखता वो वास्तव में हो सकता हैं।

ज़िन्दगी ऐसी जियो
कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो दूसरा उसपर विश्वास न करे

ज़िन्दगी विज्ञान की तरह होती है
जितने प्रयोग करोगे, फल उतना ही बेहतर मिलेगा.

रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नहींनाराज़गी शब्दों से होनी चाहिए दिल में  नहीं।


हम वो नहीं कि गम में तुझे छोड़ देंगे
हम वो नहीं जो तुझसे नाता तोड़ लेंगे
हम वो हैं जो तेरी साँसे रुके तो अपनी साँसे छोड़ देंगे।


मैं कोई ख़ास तो नहीं दुनिया में
पर मेरे जैसे लोग दुनिया में कम  हैं।


उन लम्हो की यादें जरा संभाल के रखना
क्युकी हम याद तो आएंगे मगर लौट के नही।


अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे सुबह जुडी हो किसी हसीं शाम के साथ।

ख्वाहिशों का शहर बहुत बड़ा होता है,
बेहतर यही है की हम ज़रूरतों की गली में मुड़ जाएँ!!

emotional quotes about life
meaningful quotes with images | cute meaningful quotes 

कसूर मेरा नहीं नशा ये तेरी मुहब्बत का है,
कि थमता नहीं सफ़र ये जो मेरी चाहत का है..!!!

जन्नत ए इश्क़ में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिक़ी तो किसी को शायरी नसीब होती है।

हर कोई तेरे आशियाने का पता पूछता है,
ना जाने किस किस से वफ़ा के वादे किये हैं तूने।

इश्क़ का भी अलग ही हिसाब है,
पलभर में हो जाता है, उम्र भर के लिए!!

आते हैं मुझे भी इबादत के सारे सलीके….
तू इक बार मेरा रब बनके तो देख

प्यार करके कोई जताये ये जरूरी तो नहीं
याद करके कोई बताये ये जरूरी तो नहीं
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है
आँख में आंसू आये ये जरूरी तो नहीं।


खूबसूरत हो जाती है ये दुनिया उस वक्त 
जब कोई कहता है तुम याद आ  रहे।

Motivational meaningful quotes with images
Motivational meaningful quotes with images

हमारा दिल तो हमेशा से इक जगह पर है,
तुम्हारा दर्द ही रस्ता भटक गया होगा..


ना जाने इस ज़िद का नतीजा क्या होगा
समझता दिल भी नहीं मैं  भी नहीं और तुम भी नहीं।


यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की
तुझे देखा तो लगा एकबार और देख लूँ।


फ़रियाद कर रही मेरी निगाहें
किसी को देखे एक अरसा हो गया।

cute-meaningful-quotes
cute meaningful quotes

वो रिश्ते कभी टूट नहीं सकते जिसमे
love के साथ साथ understanding हो।


अजीब दस्तूर है मोहब्बत का जिसमे
रूठ कोई जाए और टूट कोई जाए।


हमेशा समझौता करना सीखो क्युकि थोड़ा सा झुक जाना
किसी रिश्ते को हमेशा के लिए तोड़ देने से बेहतर है।


शांत बैठा हूँ तो मत समझना आग नहीं मेरे अंदर
डर है कहीं समंदर न कम पड़ जाए बुझाने के लिए।


मालूम है ख्वाब झूठे हैं ख्वाहिशे अधूरी हैं
पैर ज़िंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां जरूरी हैं।


किसी को इतना ना चाहो की भुला न सको
ज़िन्दगी इंसान और मोहब्बत तीनो ही बेवफा है

वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला,
बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए !!


वक्त के साथ साथ बहुत कुछ बदल जाता है 
लोग भी, रस्ते भी , अहसास भी ……और कब


शायद सलीक़ा नहीं जानते वो प्यार जताने का…
यक़ीन है मुझे, मोहब्बत तो मैं ही हूँ उनकी


छोड़ दिया हमने लोगों के पीछे चलना,
जिससे जितनी मुहब्बत की उसने उतना ही गिरा हुआ समझा हमें 


कोई तो है जो हमें दुआ में मांग रहा है ,
वरना ऐसे ही हम थोड़े ही सिंगल हैं 


वो कहती हैं हम उनकी झूठी तारीफ करते हैं ,
बस एक दिन खुदा उनके आइने को जुबान दे दे 


short meaningful quotes
short meaningful quotes

लाजवाब, जवाब उसने हर सवाल का दिया,,
हौले से मुस्कुराई और हंसी में टाल दिया ।

कहाँ होता है इतना तजुर्बा किसी हकीम के पास!
“माँ” आवाज सुनकर बुखार नाप लेती है….

बेवजह दीवार पर इल्जाम है बंटवारे का…
कई लोग एक कमरे में भी अलग रहते हैं..

खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,
और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है.

ज़िन्दगी दो लफ़्ज़ों में कुछ यूं अर्ज़ है
आधी फ़र्ज़ है तो आधी कर्ज़ है

See Also – Zakir Khan Shayari

See Also – Whatsapp Status Love

Conclusion

Meaningful Quotes With Images असल में वो Quotes हैं जो बस कुछ ही लाइन्स में कमाल की बात कह जाते हैं बहुत अच्छी सीख दे जाते हैं। अक्सर हम कहानी या सीख देने वाली बातें सुनकर कर भूल जाते हैं पर इस तरह के Meaningful Quotes With Images हमें इमेज के माध्यम से और बहुत छोटे से कोट्स से इस तरह की मोटिवेशनल या सीख देने वाली बातों को हमारे दिमाग में बैठा देते हैं कि हमारे जीवन की दिशा ही बदल जाती है।

Leave a Comment