Best 103 Short Romantic Quotes | रोमांटिक कोट्स हिंदी और इंग्लिश में

Table of Contents

Romantic Quotes | Quotes | Love Quotes | Short Romantic Quotes – आज के इस पोस्ट में हमने आपके लिए रोमांटिक कोट्स, शार्ट रोमांटिक कोट्स और डीप रोमांटिक कोट्स के कलेक्शन पब्लिश कर रहे हैं जिसे आप अपने ख़ास दोस्तों को भेज कर उनका दिल जीतने में कामयाब हो जायेंगे।

आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये हैं ढेर सारे रोमांटिक कोट्स जिसे आप अपने दोस्तों या ख़ास दोस्त को भेज सकते हैं उनका दिल जीत सकते हैं। रोमांटिक कोट्स के साथ खास बात ये है कि आप सभी को नहीं भेज सकते हैं और साथ ही आप किस तरह के रोमांटिक कोट्स भेजते हैं यह उस पर भी निर्भर करता है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिये हिंदी और अंग्रेजी दोनों तरह के रोमांटिक कोट्स और इमेजेज भी लाये हैं।

अगर आप भी अपने पार्टनर को Short Deep Love Quotes भेजना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में आपके लिये ही ढेर सारे रोमांटिक कोट्स हैं। और सबसे ख़ास बात है कि ये सारे कोट्स एक स्तरीय है और कोई भी इन्हे अश्लील या बुरे कोट्स नहीं कहेगा। इसलिए इस तरह के कोट्स आप किसी दोस्त को बेझिझक भेज सकते हैं।

Short Romantic Quotes with images
Short Romantic Quotes with images

Feeling Love Quotes In English

God Gave Me Best When He Gave Me YOU.

ONE DAY, someone will walk into your life and make you 
see why it never worked out with anyone else.

Loving you is the one thing that keeps me going.
you are the wind in my wings

very short love quotes for him

I Want To Spend Every Single Moment Of My Life With You

He Comes up from behind, wraps his arms around your waist,
pull you close, Kisses your neck and says “Hi Beautiful”

I Love You because you make me feel like I mean Something to someone

Very short love quotes for her

When two people really care about each other.
They will always look for a way to make it work, no matter how hard it is.

I Still Remember Our First Kiss.

That One Person That makes your Life Feel
So Much More Important To Live For.

Some Romantic Quotes

When I Talk To You My Day Gets A Whole Lot Better.

Kiss Me In The Rain, Love Me In The Dark,
Hold Me Till The End, And Never Break My Heart.

Every day I Make A Wish Just To Be With You Forever

Romantic Night Quotes

Sometimes in Life, We Just Need a hug….no Words,
No advice, Just a hug to make you feel better.

And in Her Smile I See Something
More Beautiful Than the Stars

There is always something to be thankful for

How can i make him feel special quotes

I Promise You No Matter,
What Happens I Will Be There With You Always

A Woman can’t Change a man because she loves him, 
A Man changes himself because he loves her

Everything I’ve Never Done, I Want To Do With You

Deep love quotes for him from the heart

You’re No An Option You’re My Priority

I don’t Think You Understand How Easily You Make My Day

A Relationship Where You Can Act Like
Love and Best Friends At The Same Time

Short love quotes for her

Things I Want you To Do:
1 Love Me 
2. Never Leave Me

I Don’t Care How Many People Are In This World 
I Want You End Of Story

Our Small, Stupid Conversations Means so much
more to me than you’ll ever know

feeling love quotes

Love Doesn’t Need To Be Perfect. It Just Needs To Be True.

All I Want Is The Taste That Your Lips Allow

I Don’t Need The Whole World To Me, Just You.

Romantic love quotes

Someone Asked Me What I Saw In You To Love You So Much 
My Only Answer Was Everything 

strong love quotes

short love quotes for your boyfriend
short love quotes for your boyfriend – Romantic Photo

Romantic Quotes | Short Romantic Quotes In Hindi

तुम खास ही नही हर सांस में हो..!!
रूबरू नही पर हर एहसास में हो..!!

इतना खूबसूरत था तेरा ख्वाब में आना,
हम उठने के बाद भी सोते रहे.

आजकल देखभाल कर होते हैं प्यार के सौदे
वो दौर और थे जब प्यार अन्धा होता था।

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी

इश्क हो या जंग हो भरपूर होना चाहिये
बाद में नतीजा कुछ भी हो मंजूर होना चाहिये….

लो आज फिर किसी काम में दिल नही लगेगा…
सुबह की चाय तेरी यादो के साथ जो पी ली…

एक बार पी थी चाय किसी के हाथ की।
साँसों में इलाइची की ख़ुशबू आज भी है

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी 2 line

अकेलापन को पिघला कर उसमें व्यस्त रहता हूं
थोडा मजाकिया हूं, मुरझा कर भी मस्त रहता हूं

चुरा लो हसीन लम्हों को उम्र से,
जिम्मेदारीयाँ मोहलत कब देती है।

ये अलग बात है की वो निभा ना सके
पर जो वादे किए थे कमाल के थे

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी For Gf

Short Romantic Quotes In Hindi with image
Short Romantic Quotes In Hindi with image

हार्ट टचिंग life कोट्स इन हिंदी

कुछ शिकायतें बनी रहे तो बेहतर है
चाशनी में डूबे रिश्ते वफादार नहीं होते

उसकी आँखों में रहुँ या दिल में उतर जाऊँ
उसकी बालों में उलझु या होठों पे ठहर जाऊँ

दोस्ती मोहताज़ हो सकती है दो-शख्स की
पर इश्क़.. इश्क़ तो एकतरफ़ा ही काफी है
जनाब .

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी short

तो अगर बस गया है आपके दिल में कोई और नहीं लेने दे रहा आपको चैन तो फिर आप भी हमारे हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी short उन्हें भेज कर उनके दिल में बस जाएँ और उनका भी चैन हराम करें।

लबो को चूमने वाले मिलेंगे हज़ार अगर वो चुमले माथा
तो समझ लेना इश्क़ है…

वही पुरानी ख्वाहिश , फिर वही पुरानी ज़िद….
चाहिए एक छोटा सा पल और साथ सिर्फ तुम…..!!!

सुन पागल महसूस कर खुद में मुझे,
तेरी साँसों में रहते है हम..

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Boyfriend

उम्र और ज़िन्दगी में बस फ़र्क इतना है,
जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र और जो दोस्तों के साथ गुज़री वो ज़िन्दगी..!!

लगने दो महफिल आज शायरी की जुबां करते हैं….
तुम गालिब की किताब उठाओ….हम हाले दिल बयाँ करते हैं….।।..

ज़िन्दगी खूबसुरत है पर तुझे जीना नहीं आता
हर चीज में नशा है पर तुझे पीना नहीं आता

Heart Touching Love Quotes In Hindi English

हमे पता हे तुम कही ओर के मुसाफिर हो
हमारा शहर तो बस यूँ ही रास्ते मे आया था।

नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में..
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता..

तेरी बातें तेरी यादें और तेरे ही फ़साने हैं
लो बूल करते हैं हम तेरे ही दीवाने हैं।

Good Night Romantic Quotes

रात तो क्या
पूरी जिन्दगी भी
जाग कर गुजार दूँ तेरी खातिर
बस तू एक बार कह कर तो देख कि
मुझे तेरे बिना नींद नही आती – Good Night

सितारे भी जाग रहे हो, रात भी सोई ना हो,
ऐ चाँद मुझे वहाँ ले चल जहाँ उसके सिवा कोई ना हो – Good Night

किस्मत भी हम पर क़यामत ढा गयी
हम उनके लिए जगे,उन्हें नींद आ गयी। … Good Night

Romantic Quotes For Hubby

उसको बेवफा कहकर अपनी ही नजर में गिर जाते है हम,
वो प्यार भी अपना था और वो पसंद भी अपनी थी !!

छोड़िए शिकायत ,, शुक्रिया अदा किजिये,
जितना है पास पहले उसका मजा लीजिये!!!

खुद ही पढ़ लेती हूँ,
जो तुम्हारे लिए लिखती हूँ!

हार्ट टचिंग Love लाइन्स इन हिंदी

अपने अन्जाम से वाक़िफ़ हूँ मगर क्या करूँ,
एक शख़्स ने मुझे दीवाना बना रक्ख़ा है …!!

यूही नहीं खड़ी हूँ बेकरार सी दरवाजे पर,
वादा किया था उसने इस गली से गुजरने का..!

बड़ी छोटी से लिस्ट बनाई है अपनी ख्वाहिशों की…
पहले पेज में तुम्हे लिखा आखिर में भी, तेरा ज़िक्र है…

Emotional हार्ट टचिंग स्टेटस

अगर मिलती मुझको दो दिन की बादशाही साहेब।
तो मेरी सियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते।

मैं इस तरह से हारूँगी उनसे,
वो जीत कर भी पछताएंगे ।

बड़ी छोटी से लिस्ट बनाई है अपनी ख्वाहिशों की…
पहले पेज में तुम्हे लिखा आखिर में भी, तेरा ज़िक्र है…

हार्ट टचिंग लाइन शायरी

अगर मेरे नाम पर इक दफा भी धड़क उठे दिल तुम्हारा..
तो समझ लीजिएगा इश्क सच्चा है हमारा ।

हुस्न और इश्क़ का झगड़ा कोई मसला ही नहीं
रूठना और मनाना तो अदा है इन की।

उसकी आँखों का खुमार उफ्फ, तौबा
यकीन करो दिल ना देते तो जान चली जाती।

Most Romantic Quotes For Him

सर्दी मे भी गर्म हवा जैसी है
उनकी मुहब्बत बिल्कुल दवा जैसी है।

रोक कर बैठें है……ज़िन्दगी को,
कि तुम आओ तो जीना शुरू करें।

तुझे हम इश्क करना सिखायेगे
दो पल रुक तुझे धरती पे ही जन्नत दिखाएंगे।

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी For Gf

महफिल में आज फिर कयामत की रात हो गई ।
उन्होंने वहाँ लगाया आँखों में काजल यहाँ बरसात हो गई ।।

हकीकत ना सही, सपना ही बना लीजिए।
अमानत किसी और की ही सही, आप दिल से अपना बना लीजिए।।

शोहरतों का पैमाना सिर्फ, पैसा नहीं होता है…
जो दिल पर राज करें, वो भी मशहूर होता है !!

Best Romantic Quotes For Her

इक ठहरा हुआ खयाल तेरा,
कितने लम्हों को रफ़्तार देता है।

लत तो तुम्हारी लगी हुई है… और
इल्ज़ाम हर बार मोबाइल पर आता है…

पास आओ, बैठो तो बताऊं कि क्या तकलीफें हैं ….
अब यूं हाल पूछोगे तो बढ़िया ही बताऊंगा ना ….

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Boyfriend

हर धड़कन में तो बस वही बसा है
और तुम कहते हो कि चाय मे क्या रखा है

प्यार मे वह पल बहुत खूबसूरत होता है,
जब देखना इबादत और छूना गुनाह लगता है…!!

तुम कमाल हो तो..
हम भी बवाल है..

Romantic Quotes For Girl Friend In Hindi

वक्त के दायरे में बांध के रखा है कुछ हसीन यादों को ,,,साथी
जिंदगी जीने का यह सलीका भी हमने तुम ही से सीखा है

बदनाम हो गए है हम तेरे इश्क में इस कदर…
की पानी भी पीये तो लोग शराबी कहते है…

मैं अख़बार नहीं जो दुसरे दिन पुराना हो जाऊं,
मैं जिन्दगी का वो पन्ना हूँ जहां लम्हे ठहर जाते है,,

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी one line

ना डालो तुम दिल में रहने की आदत…!
धड़कन ही तो है ना जाने कब रुक जाए…!

तुझमें और मुझमें फर्क सिर्फ़ इतना सा है…!
तेरा कुछ-कुछ हूँ मैं और मेरा सब-कुछ है तुं…!!

मेरी फीकी सी जिंदगी में, मीठी चाय हो तुम

Romantic Rain Quotes

एक ख्वाब ने आँखे खोली हैं, क्या मोड़ आया है कहानी में…!
वो भीग रही थी बारिश में और आग लगी है पानी में…!!

आ तेरे इश्क का हिसाब कर दुं मैं…!
दूँ इतनी मुहब्बत, तुझे बेहिसाब कर दूँ मैं…!!

आंखों से लगा लीजिये…
सीने से लगाने को पाबंदियां बहोत है…

हार्ट टचिंग Sad कोट्स इन हिंदी

ख्वाहिश नहीं कि तुम टूटकर चाहो हमें…!
ख्वाहिश बस इतनी कि टूटने न देना हमें…!!

दाग धब्बे जैसा कुछ भी नहीं हैं जनाब,
हम ने तो चाँद को करीब से देखा है।।

ये बात छोड़ दो तुम मिलोगी या खो दूंगा,
जगा हुआ हूँ रात भर, सपनो में आओ सो लूंगा…

Romantic Moon Quotes

ना जन्नत में, ना ख्यालों में, ना ही किसी खजाने में..
सुकून दिल को मिलता है हमें तुमसे नजरें मिलाने में.!!

हर शाम को मेरी मुश्किलें बढ़ ही जाती है,
ना जाने कौन तेरी यादों को मेरे घर का पता दे देता है !!

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के,
दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहे ।

Romantic Quotes For Boyfriend

पूछने से पहले ही सुलझ जाते हैं सवाल …
कुछ आँखें इतनी हाजिर जवाब होती हैं…

ख़ुदा से इस क़दर इबादत करूं तुम्हारी ।
एक हथेली तुम्हारी और एक हमारी ।।

Romantic Quotes For GF

मोहब्बत को अल्फ़ाज़ों में नहीं लहज़ों में तलाश करें…!
अल्फ़ाज़ तो झूठों के भी मीठे होते हैं…!!

उम्र नही थी मेरी इश्क़ करने की…
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठा…!!

नही खोना है तुम्हे
इसलिये पाने की कोई ज़िद भी नही

Love हार्ट टचिंग कोट्स इन हिंदी

घर जाते ही अपनी नजर उतार लेना साहिबा
हमने इश्क़ की नजरो से देखा है तुम्हे ..!!

मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है।

तेरी मुस्कान से,
सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ ना,
तुम इश्क़ करते हो या इलाज़ ।।

तुझमें समा गई तुझपे ही आकर ठहर गई
ये मेरी ज़िन्दगी मेरी न होके ना जाने कब तेरी हो गई

परख से परे है शख्सियत हमारी।
हम उन्हीं के लिए हैं जो समझे कदर हमारी।

See Also – इंजीनियर्स डे 2021 मैसेज, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज के लिए कुछ अनमोल विचार Engineers Day Quotes in Hindi

अंत में

जब आप प्यार में पड़ते हैं तो आपकी भाषा और व्यवहार में ये चीज दिखाई पड़ने लगती है पर जब आप अपने प्यार को अपने शब्दों के माध्यम ये व्यक्त करते है तो आपके Romantic Quotes कुछ इस प्रकार के होने चाहिए कि सुनने वाला आपके ऊपर अपना दिल हार जाये। इसलिए आज के इस पोस्ट में आपके लिए हम लाये हैं लेटेस्ट Romantic Quotes का कलेक्शन। तो फटाफट ये Romantic Quotes उनको भेजिए जिनसे आप अपने दिल की बात करना चाहते हैं और फिर देखिए क्या होता है।

Leave a Comment