Best 73 Shayari On Child Labour In Hindi Child Labour Quotes Slogan Poster | हिंदी में बाल मजदूरी पर शायरी

Shayari On Child Labour In Hindi Child Labour Quotes Slogan Poster – अगर आप भी मेरी ही तरह लोगों को बालश्रम या बाल मजदूरी के खिलाफ जगाना चाहते हैं और इंटरनेट पर बाल मजदूरी पर सुविचार, bal shram par kavita और Shayari On Child Labour In Hindi खोजते हैं हैं तो आप सही जगह पर हैं यहाँ पर हम आपके लिए बहुत सारी ऐसी ही सामग्री लेकर आये हैं जिसमें Shayari On Child Labour In Hindi के साथ साथ Child Labour Quotes Slogan Poster भी हैं।

बाल मजदूरी के लिए सबसे अविश्वसनीय बात ये है कि ये हमारे आस पास की दुकानों या मकानों में होती है पर हम इसे देख कर भी अनदेखा करते हैं। इसी वजह से बाल मजदूरी को बढ़ावा मिलता है। हो सकता है हम सबकी मदद नहीं कर सकते पर हम किसी न किसी एक बच्चे की मदद कर सकते हैं बस हमारे इस पोस्ट का उद्देश्य आपको जगाना और कम से कम किसी एक के लिए मदद के लिए हाथ बढ़ाने के लिए प्रेरित करना भर है।

तो आज का ये पोस्ट हम इसी के लिए लिख रहे हैं। इस पोस्ट में हम ढेर सारे बाल मजदूरी के विरोधी कोट्स, स्लोगन , कविताएं,शायरी दे रहे हैं जिसे आप अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वव्हाट्सप्प आदि में शेयर करके कुछ न कुछ जागरूकता फैला सकते हैं। और अगर हमारे पोस्ट की वजह से एक भी बाल मजदूर का जीवन सुधरता है तो मैं समझूंगा कि मेरा ये पोस्ट लिखना सफल हुआ।

Shayari On Child Labour In Hindi Child Labour Quotes Slogan Poster
Shayari On Child Labour In Hindi Child Labour Quotes Slogan Poster

Shayari On Child Labour In Hindi हिंदी में बाल मजदूरी पर शायरी

बचपन में खेल खिलौने या सीमेंट कंक्रीट
बचपन में स्कूल बैग या सामानो का बोझा
ये तय करता है कि आप
आप जी रहे हो बचपन
या ढो रहे हो जीवन

चंद सिक्कों ने बचपन जिसका छीन लिया ,
उसके लिए थोड़े सपने बुनने की बात करता हूँ मैं

कॉपी , किताबें , खिलौने उनके हांथों में देना,
और थोड़े सपने देकर उनका बचपन उन्हें वापस देना है

बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना है और
अपने और अपने देश के माथे से कलंक मिटाना है

बाल मजदूरी एक पाप है
जिसके जिम्मेदार आप भी हैं

हर रोज ये बच्चे जहां से जवाब मांगते हैं,
मन ही मन ये बच्चे अपने लिए खिलौने और किताबें मांगते हैं

Child Labour Slogans in Hindi
Child Labour Slogans in Hindi

Child Labour Slogans in Hindi बाल मजदूरी के स्लोगन हिंदी में

वो गाली खाकर भी काम करता रहा
वो मजबूर था साहब मजदूरी करता रहा

माता पिता दुश्मन बन जाते हैं
जब वो नन्हे हाथों से काम करवाते हैं

अभी करनी है हमें पढ़ाई
मत करवाओ हमसे कमाई

माना मेहनत श्रम जीवन में आवश्यक,
लेकिन शिक्षा का है अपना महत्त्व!!

यूँ तो आम बात होती है चौराहे पर चीजों का बिकना
पर आज मैंने किसी का बचपन बीच चौराहे पर बिकते देखा

बच्चे तो देश को आगे ले जायेंगे,
अगर इन्हें मजदूरी पर ना लगायेंगे.

ना जाने वो बच्चा किस खिलौने से खेलता है
जो दिन भर बाजार में खिलौने बेचता है

यूँ भूख से गरीबी से मजबूर हो गए,
छोड़ी कलम किताब तो मजदूर हो गए

बाल मजदूरी है अभिशाप ,
बच्चों से मजदूरी करवाना है पाप

इस दुनिया में मजदूर सा दरबदर कोई नहीं ,
जिसने सबके घर बनाएं उसका कोई घर नहीं

माता पिता भी दुश्मन बन जाते हैं ,
जब वो नंन्हे हाथों से मजदूरी करवाते हैं

हमने अब ये ठाना है बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना है।

Poem On Child labor in hindi
Poem On Child labor in hindi

बाल मजदूरी हटाओ बच्चों का बचपन बचाओ

साक्षर होगी भावी पीढ़ी तो ,
सुनहरा होगा देश का भविष्य

जन जन तक आवाज फैलाओ ,
बाल मजदूरी पर लगाम लगाओ

ऐसी कौन सी लाचारी है जो छीने बच्चों की आजादी

आजाद देश की एक पुकार,
बच्चों को भी करो बाल मजदूरी से आजाद

जिम्मेदारी का बोझ नहीं बचपन की मस्ती थमाएं
इन बच्चों में उड़ने के पंख लगाएं

सब्र क्या चीज है ये उस बच्चे से पूछिए
जो रोटी के लिए काम करता है खिलौने की दुकान पर

Child Labor Quotes In Hindi बाल मजदूरी पर कोट्स हिंदी में

Shayari On Child Labour In Hindi
Shayari On Child Labour In Hindi

बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं।

बच्चो को बचपन की उड़ान दे दो,मजदूरी  रोक उनके चेहरे पर मुस्कान दे दो !

बाल मजदूरी की बेड़िया काटो, बच्चों को आजाद  कराओ !

चलो मिल के हाथ बढ़ाए, बाल मजदूरी को जड से मिटाए !

बाल श्रम एक सामाजिक अपराध है, प्रत्येक बच्चे को चमकने का अधिकार है।

बाल श्रम बाल शोषण है जिसके लिए आपके पास कोई बहाना नहीं है।

बच्चे किताबें रखने के लायक हैं, ईंटों के नहीं। बाल मजदूरी बंद करो!

हम सब ने यह ठाना है, बाल श्रम से देश को बचाना है !

बाल मजदूरी पर कोट्स हिंदी में
बाल मजदूरी पर कोट्स हिंदी में

मत करों कोमल हाथों पर  इतना अत्याचार, नहीं सह पायेंगे बजरी और कंकर की मार !

बाल मजदूरी की रोकथाम हम सब मिल कर करें ये काम

फावड़ा न कुदाल होगी अब हर हाथ में किताब होगी

अभी तो हमको करनी है पढ़ाई ,
अभी मत कराओ मजदूरी और कमाई

बचपन संवारिये, देश बढ़ाये ,
बाल मजदूरी रोकें और एक बचपन बचायें

भूखे चेहरों पर लिए चाँद से प्यारे बच्चे
बेचते फिरते हैं गलियों में गुब्बारे बच्चे

कंधों पर बोझ है, आँखों में परीयों की खोज है ,
आज करना काम है बचपन किस चिड़िया का नाम है

बचपन की आंखों में दो सपने ,
उनसे न छीनो सुख उनके

किसी को क्या समझाएं कितने मजबूर हैं हम ,
बस इतना समझ लीजिए की मजदूर हैं हम

Poem On Child Labor बाल मजदूरी पर कविता

चलो मिल कर सब एक अच्छा काम करें
सब मिल कर एक बच्चे को बाल मजदूरी से बचाएं

एक बचपन को फिर से बचपन बनाएं
उसके हाथों में फिर से दें किताबें और खिलौने
और कुछ सपने

फिर से बन जाने दें उसको मासूम और
उड़ने दे फिर से कल्पनाओं के आकाश में

देश के ऊपर के कलंक को मिटाएं
चलो मिल कर सब एक अच्छा काम करें
सब मिल कर एक बच्चे को बाल मजदूरी से बचाएं

See Also – खोइछा क्या है What is Khoichha

See Also – MyLab ने ‘2-Minute’ covid-19 Covid Self-Testing Kit – CoviSelf लांच की

See More – My Life My Rules Quotes In Hindi Mera Jivan Mere Niyam Quotes Status Images { मेरा जीवन मेरे नियम }

See More – Galatfehmi Quotes aur Status Hindi me Misunderstanding Quotes Shayari { ग़लतफ़हमी कोट्स और स्टेटस हिंदी में }

See More – Sadhguru Life Education Family and Quotes on Nature Mind Love and Life In Hindi { सद्गुरु का जीवन विकी और उनके कोट्स }

See More – (महिलाओं के लिए कोट्स) women quotes in hindi respect women quotes status sms thoughts Images

See More – Quotes about school life in Hindi with images Shayari Status

See more – I Will Never Disturb You Again Quotes Status In Hindi With Image

अंत में

दोस्तों ये है आज का हमारा बाल मजदूरी पर विशेष पोस्ट Shayari On Child Labour In Hindi । वैसे तो 12 जून को बाल मजदूर निषेध दिवस मनाया जाता है जिससे लोग जागरूक हों और बाल मजदूरी पर रोक लग सके पर इसके लिए हमको भी कुछ करना होगा। हमें करना बस ये है कि जिस दुकान पर को बच्चा मजदूरी का काम कर रहा हो वहाँ से कोई सामान न लें। हमारा ये छोटा सा कदम किसी बाल मजदूर को उसका बचपन वापस दिला सकता है। ये उस बच्चे के लिए सिर्फ हमारा कर्तव्य ही नहीं है बल्कि उस बच्चे का अधिकार भी है और बाल मजदूरी क़ानूनी रूप से अपराध भी है और ये हमारे देश पर कलंक भी है इसलिए बाल मजदूरी को ख़त्म करना ही पड़ेगा।

Leave a Comment