संदीप माहेश्वरी के छात्रों के लिए कोट्स और लाइफ के लिए बेहतरीन विचार | Sandeep Maheshwari quotes for students

Table of Contents

संदीप माहेश्वरी के छात्रों के लिए कोट्स बायोग्राफी, नेटवर्थ , वाइफ , कंपनी का नाम, विचार [ Sandeep Maheshwari quotes for students, best life quotes by Sandeep Maheshwari, Sandeep Maheshwari Net Worth, Wife, Company Name, Sandeep Maheshwari thought ]

Sandeep Maheshwari quotes for students – संदीप माहेश्वरी एक सफल मोटिवेशनल स्पीकर, यूट्यूबर, बिजनेसमैन और इन्वेस्टर भी हैं। संदीप माहेश्वरी के कोट्स और विचार सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर बहुत ही प्रेरणादायक और बहुत लोकप्रिय हैं। उनके संघर्ष और शून्य से सफल उद्यमियों तक के उनके जीवन के सफर ने सभी को संदीप माहेश्वरी का प्रशंसक बना दिया। आज हम आपके लिए संदीप माहेश्वरी की जीवनी लाये हैं और संदीप माहेश्वरी के कुछ बहुत ही बेहतरीन छात्रों को प्रेरणा देने वाले कोट्स भी लेकर आये हैं।

संदीप माहेश्वरी का Youtube Channel – Click Here

संदीप माहेश्वरी के बारे में आपको एक बात शायद ही पता हो कि उनके यूट्यूब चैनल में लाखों सब्सक्राइबर हैं और रोज के करोड़ो के व्यूज आते हैं वीडियो पर पर उन्होंने अपने वीडियो पर विज्ञापन नहीं चला रखा है । संदीप माहेश्वरी उन बिज़नेसमैन में से एक हैं जिनके लिए पैसा सचमुच में सब कुछ नहीं है और वो बहुत कुछ समाज की भलाई के लिए भी करना चाहते हैं। हाल ही में संदीप माहेश्वरी और विक्रम बत्रा के विवाद ने भी इंटरनेट पर बहुत सुर्खियां बटोरी और संदीप माहेश्वरी ने उनके और उनके बिज़नस मॉडल की पोल खोल कर रख दी।

संदीप माहेश्वरी के वीडियो की खास बात ये होती है कि वो छोटी छोटी कहानियों को इस तरह से प्रस्तुत करते हैं कि वो हमारे मोटिवेशन को बहुत बढ़ा देती हैं। उनके ज्यादातर टॉपिक स्टूडेंट से सम्बंधित होते हैं या यूं कहें कि संदीप माहेश्वरी के वीडियो स्टूडेंट के मोटिवेशन बढ़ाने और उन्हें इंस्पायर करने के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इसलिए अगर आप पढाई कर रहे हैं या कुछ टारगेट को बना कर कोई काम कर रहे हैं तो आपको इनके sandeep maheshwari motivational speech वाले वीडियो अवश्य देखने चाहिए।

संदीप माहेश्वरी इस समय युवाओं की समय समय पर सेमीनार लेते रहते हैं और उन्हें मोटीवेट करते रहते हैं और उनकी हर शंका का निवारण करते रहते हैं जिससे वो अपनी मंजिल पा सकें।

संदीप माहेश्वरी के कुछ प्रसिद्ध वीडियो

See Also – Zakir Khan Shayari

See Also – Chanakya Quotes in Hindi with Images on Life Niti Motivation Politics

संदीप माहेश्वरी की जीवनी (Sandeep Maheshwari Biography in Hindi Wiki, Caste, Age, Wife, Family)

संदीप माहेश्वरी इस समय एक उद्योगपति और भारत के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर हैं और Sandeep Maheshwari’s quotes for students की वजह से युवाओं के बीच उनका विशेष क्रेज़ है। अगर आपने अब तक संदीप माहेश्वरी के कोई भी यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो आपने बहुत कुछ मिस किया है।

फिलहाल उनकी जीवनी और उनके प्रेरणा देने वाले कुछ बहुत अच्छे कोट्स लेकर हम आपके सामने हाजिर हुए हैं। इस पोस्ट में हम आपका परिचय संदीप माहेश्वरी से कराएंगे जिनका परिवार पहले पीतल का व्यवसाय करता था और बहुत कम समय में इंटरनेट पर अपनी इमेजबाजार नाम की कंपनी से फोटो बेच कर करोड़पति व्यापारी बनकर फिर मोटिवेशनल स्पीकर बन गए।

44 वर्षीय संदीप माहेश्वरी ( 2024 में ) को कभी किरोरी मल कॉलेज में अपनी “बैचलर इन कॉमर्स” की पढाई कुछ निजी कारणों से वे आधी पूरी ना कर सके और उन्हें अपनी कॉमर्स की पढाई बीच में ही छोड़ना पड़ा। संदीप माहेश्वरी ने अपने वीडियो में खुद ही कहा है कि उनके पारिवारिक पीतल के व्यापार की हालत ख़राब थी।

उस समय उन्होंने बहुत सारे बिज़नेस करने की कोशिश की जैसे फोटोस्टेट, साबुन, किताबे लिखना, एमएलएम कंपनी भी ज्वाइन की पर कुछ नहीं हुआ और फिर उन्होंने तीन महीने का फोटोग्राफ़ी का कोर्स किया। और इस कोर्स से उनकी जिंदगी बदल दी। नहीं नहीं ये कोर्स कुछ ऐसा ख़ास नहीं था बस कैमरा हाथ में आते ही कुछ फोटो खींच कर उन्हें लगा ये ही तो उन्हें करना था।

साल 2003 में, उन्होंने कुल 122 मॉडल के 10000 फोटो शॉट्स लिए वो भी मात्र 10 घंटे 45 मिनट में लिया जो की विश्व रिकॉर्ड बन गया। यहां से फिर उन्होंने पीछे मुद कर नहीं देखा। साल 2006 में, 26 साल की उम्र में उन्होंने ImagesBazaar लांच किया। ImagesBazaar में Indian Photos का 2Million से भी ज्यादा कलेक्शन है। उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष को इस तरह से अपने वीडियो में प्रस्तुत किया किया कि हर कोई उनकी प्रशंसा करने लगा।

  • नाम – संदीप महेश्वरी(Sandeep Maheshwari)
  • जन्म – 28 सितम्बर, 1980
  • उम्र – 32
  • कमाई – Images Bazaar वेबसाइट से
  • Images Bazaar का कुल मूल्य – लग भाग 11 करोड़ का कारोबार
  • पढाई – किरोरिमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी

See Also – निधि अग्रवाल का जीवनी Nidhi Agarwal Biography Hindi

संदीप माहेश्वरी का करियर और यहां तक पहुँचने का सफर

दिल्ली की किरोरिमल यूनिवर्सिटी से पढ़े संदीप माहेश्वरी का शुमार इस समय सबसे जल्दी करोड़पति बनने वाले उद्योगपतियों में किया जाता है। उनकी कंपनी imagesbazaar.com जिसके वो फाउंडर मेंबर और सीईओ भी हैं , का काम देश विदेश में भारतीय मॉडल की फोटो सप्लाई करना है।

उनकी इस कंपनी से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से करीब दो लाख लोग जुड़े हुए हैं। जिसमें से अधिकतर लोग फोटोग्राफर या मॉडल व्यवसाय से हैं। आज के दिन में इमेजबाजार के 10000 से भी ज्यादा क्लाइंट्स हैं वो भी 75 अलग-अलग देशों से। उन्होंने स्वयं को अपने खुद के दम पर सफल बनाया और मॉडलिंग की दुनिया को ऑनलाइन लोगों के सामने रखा।

पर यहां तक तो संदीप माहेश्वरी एक शानदार बिजनेसमैन थे जिन्हे बहुत सारे पुरस्कार भी मिले पर इसके बाद वे मोटिवेशनल स्पीकर बन गए। उनका संघर्ष के दिनों से ही ये लक्ष्य था कि अगर वे किसी दिन कुछ बन गए तो वे उन लोगों के लिए कुछ जरूर करेंगे जो अभी भी संघर्ष कर रहे हैं।

इन्ही सब बातों को ध्यान में रख कर वे मोटिवेशनल स्पीकर बन गए। और उन्होंने अपने अपने प्रेरणादायक “मुफ्त के जिंदगी बदल देने वाले सेमिनार” और उसके यूट्यूब वीडियो में “आसान है” के नारे से उनकी ख्याति बहुत बढ़ गयी। और वो युवाओं के लिए नए प्रेरणा स्रोत बन गए। सबसे ख़ास बात ये भी है कि इतना सेमीनार के बाद भी संदीप माहेश्वरी अपने बिज़नेस का किसी भी सेमीनार में या यूट्यूब में प्रचार भी नहीं करते।

संदीप महेश्वरी की नेटवर्थ ( Sandeep Maheshwari NetWorth)

संदीप महेश्वरी की नेटवर्थ 5 मिलियन अमेरिकन डॉलर या 33 करोड़ भारतीय रूपये ( sandeep maheshwari net worth in rupees) है। संदीप माहेश्वरी की नेट वर्थ से सम्बंधित सभी आंकड़े इंटरनेट से लिये गए हैं।

संदीप महेश्वरी की नेट वर्थ (रुपये में)41 करोड़
संदीप महेश्वरी की मासिक आय (रुपये में)60 लाख+
संदीप महेश्वरी का सालाना वेतन (रुपये में)3 करोड़+
संदीप महेश्वरी की प्रति लाइव सत्र (रुपये में)120 Thousand +

संदीप महेश्वरी की पत्नी ( Sandeep Maheshwari Wife )

संदीप महेश्वरी की पत्नी का नाम रूचि महेश्वरी है। रूचि से उनका प्रेम स्कूल के समय का है। रूचि महेश्वरी सर्टिफाइड इमेज कंसलटेंट हैं साथ पर्सनल स्टाइलिस्ट और ऐटिक्वोट कोच भी हैं इसके साथ ही रूचि अपने पति संदीप महेश्वरी के यूट्यूब चैनल के वीडियो को भी स्टाइल करती हैं।

संदीप महेश्वरी की कंपनी ( Sandeep Maheshwari Company )

संदीप माहेश्वरी की कंपनी का नाम इमेजबाजार है। उनकी इस कंपनी में फोटो और वीडियो बेचे और खरीदे जाते हैं। इमेजबाजार में करीब 10 लाख से अधिक फ़ोटोग्राफ़, वीडियो, चित्र और 3D इमेजरी के साथ 10,400 से अधिक फ़ोटोग्राफ़रों द्वारा शूट की गई भारतीय छवियों का दुनिया का सबसे बड़ा संग्रह, इमेज बाज़ार के सीईओ हैं।

संदीप महेश्वरी वेबसाइट ( Sandeep Maheshwari website )

संदीप माहेश्वरी की वेबसाइट का नाम sandeepmaheshwari.com है। यहां पर आप उनके लेटेस्ट सेमिनार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसके लिए फ्री में रजिस्टर भी कर सकते हैं। इनकी लाइफ के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। यहाँ के फ्री डाउनलोड सेक्शन में आप Short Videos for Sharing on Whatsapp सेक्शन से इनके बहुत से वीडियो फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

संदीप महेश्वरी की कमियाबी और अवार्ड Sandeep Maheshwari’s Success and Awards in Hindi

  • Creative Entrepreneur of the Year 2013 Entrepreneur India Summit के द्वारा अवार्ड दिया गया है
  • Star Youth Achiever Award Global Youth Marketing Forum के द्वारा अवार्ड दिया गया है
  • Young Creative Entrepreneur Award – British Council के द्वारा जो की ब्रिटिश हाई कमीशन का एक डिवीज़न है।
  • Pioneer of Tomorrow Award – ET Now टेलीविज़न चैनल के द्वारा।
  • “Business World” मैगज़ीन नें उन्हें भारत के सबसे होनहार उद्यमियों में से एक कहा है।
  • इसके साथ-साथ The Economic Times, India Today, CNBC-TV18, IBN7, ET Now, NewsX और कई मीडिया आर्गेनाईजेशन में उनकी सफलता को चित्रित किया गया है।
  • साल 2003 में, एक संघर्षपूर्ण काम में उन्होंने कुल 122 मॉडल के 10000 फोटो शॉट्स लिए वो भी मात्र 10 घंटे 45 मिनट में लिया जो की विश्व रिकॉर्ड बन गया।
POWERFUL MOTIVATIONAL VIDEO By Sandeep Maheshwari | Best Inspirational Quotes in Hindi

यदि आप संदीप माहेश्वरी के लिए नए हैं, तो कृपया विडियो देखें “लास्ट लाइफ चेंजिंग सेमिनार – बाय संदीप माहेश्वरी इन हिंदी” इस वीडियो को देखने के बाद मुझे यकीन है कि आप भी संदीप माहेश्वरी के प्रशंसक बन जाएंगे।

LAST Life Changing Seminar – By Sandeep Maheshwari I Hindi

संदीप माहेश्वरी के साथ एक खास बात ये है कि ये आजकल भी सफलता की राह में नजरिए के महत्व की बात करते हैं। उनकी बाते कोरी किताब से निकली नहीं होती बल्कि वे नई से नई समस्या का समाधान करते हैं। और साथ ही अपने श्रोताओं का उत्साह बढ़ा कर उन्हें प्रेरणा भी देते हैं।

उन्होंने अपने यूट्यूब के वीडियो में ऐड भी नहीं लगाए अगर वो विज्ञापन लगाते तो उससे भी वो पैसे कमा सकते थे। उनके सेमिनार का टिकट भी नहीं लगाया जाता जिससे ये पता चलता है कि वो सिर्फ कहते ही नहीं बल्कि सचमुच में समाज से फ्री में प्रेरणा का संचार करते हैं। विशेषकर युवा वर्ग उनके इन प्रेरणा देने वाले या इंस्पायर करने वाले वीडियो के लिए उनका एहसान अवश्य मानेगा।

See Also – WhatsApp Funny Images

Sandeep-Maheshwari-Quotes
Sandeep Maheshwari Quotes For students

संदीप माहेश्वरी के अनुसार हमारी सफलता के लिए हमारा दिमाग और हमारा दृष्टिकोण सबसे ज्यादा जिम्मेदार होता है। अगर आप पूरी तरह से योजनाबद्ध ढंग से तैयारी करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं हो सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि जब आप सफल ही जाये और आपके पास उससे ज्यादा हो जितने की आपने कामना की थी तो अपने पीछे आने वाले लोगों को उनके सघर्ष से निकलने में उनकी मदद अवश्य करें।

संदीप माहेश्वरी एक ऐसे मोटिवेशन स्पीकर हैं जो न किसी खास धर्म की बात करते हैं न किसी कंपनी की बात करते हैं और न ही किसी अन्य प्रकार से अपने लाभ की बात करते हैं। वो तो खुद कहते हैं कि मैं चाहता हूँ कि आप लोग और आगे बढ़ें अपने देश को आगे बढ़ाएं।

पूरा नामसंदीप माहेश्वरी
पेशामोटिवेशनल स्पीकर, यूटूबर और इमेज बाजार
पिताकिशोर माहेश्वरी
मांशकुंतला रानी
जन्मतिथि28 सितंबर 1980
जन्म स्थाननई दिल्ली
उम्र42 वर्ष
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
ऊंचाई175 सेमी / 5 फिट 9 इंच +
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
राशिलिब्रा राशि
शिक्षाB.Com ( बीच में ही छोड़ दिया )
वैवाहिक स्थितिविवाहित
फेसबुकSandeep Maheshwari ( 16M followers )
इंस्टाग्रामsandeep__maheshwari ( 2.9m followers )
ट्विटर@SandeepSeminars ( 234.8K Followers )
विकिपीडिया
यूट्यूबSandeep Maheshwari Youtube
ईमेल
वेबसाईटwww.sandeepmaheshwari.com
Sandeep Maheshwari Wife रूचि महेश्वरी (सर्टिफाइड इमेज कंसलटेंट, पर्सनल स्टाइलिस्ट और ऐटिक्वोट कोच )
Sandeep Maheshwari net worth 2022इस समय USD 11 मिलियन या INR 9 करोड़ है

लॉकडाउन में संदीप माहेश्वरी और उनके एम्प्लॉई | Sandeep Maheshwari and his employee in lockdown

संदीप माहेश्वरी ने लॉकडाउन के समय अपनी कंपनी के सभी कर्मचारियों को मेल करके कह दिया था कि लॉकडाउन चाहे जब तक चले उन्हें पूरी सैलरी मिलेगी और उन्हें तब तक सारा काम घर से ही करना पड़ेगा। और उन्होंने उसी समय से अपने सभी कर्मचारियों की सैलरी दोगुनी भी कर दी थी।

Sandeep Maheshwari quotes for students

Whenever you feel lonely,
start enjoying the company of the most wonderful on the Earth ….. You 

जो हो नहीं सकता वही तो करके दिखाना है।

जिस क्षण आप खुद को महत्व देना शुरू कर देंगे ,
दुनिया आपकी कदर करना शुरू कर देगी

अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब आप पूरी तरह से टूट चुके हो , तो यकीन कर लो कि
दुनिया में तुम्हे कोई तोड़ नहीं सकता

उस तरह के इंसान बने
जिस तरह के इंसान से
आप मिलना चाहते हैं


ये जिंदगी एक क्रिकेट जैसी है
जब तक डटे रहोगे तब तक खेलते रहोगे

जीवन में पछतावा करना छोड़ो
कुछ ऐसा करो कि
तुम्हे छोड़ देने वाले पछताएं

जिंदगी में कुछ करना है तो सच बोल दो
घुमा फिरा के बात मत करो

कोई भी बड़ा बदलाव खुद से ही शुरू होता है

बस इतनी सी बात समझ लो कि जिंदगी एक खेल है

Money is as important as fuel in the car,
Not less not more 

Once You Become Fearless
Life Becomes Limitless

The Moment You Start Valuing Yourself.
The World Will Start Valuing You

Meditation should not be torture. It must be fun! Start small, five to ten minutes a day is a great start

आप जो सोचते हैं उसके बारे में बहुत गंभीर न हों,
यह सिर्फ एक दृष्टिकोण है।

Image credit – sandeepmaheshwari.com

अपने विचारों को नियंत्रित करना सीखें या
आपके विचार आपको नियंत्रित करेंगे।

 सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग 

अरे मिलेगा भाई, इतना मिलेगा
जितना आप सपने में भी सोच नहीं सकते,
खिलाड़ी तो बनो, अपनी फील्ड के पक्के खिलाड़ी तो बनो


जिस  व्यक्ति ने अपनी आदतें  लीं  वो कल बदल जायेगा ,
और जिसने नहीं बदली उसके साथ कल भी वही होगा
जो आज तक होता आया है 

अगर आप बहुत साड़ी मुश्किलों से गुजर रहे हों
तो हमेशा एक बात याद रखें कि
सितारे कभी अँधेरे के बिना नहीं चमकते


If you really want to be successful ,
Stop worrying what you can get and
start focusing on what you can do 


जब desire को choose करना ही है …. 
तो बड़े से बड़ा choose करो न बड़े से बड़ा ….
दुनिया का सबसे बड़ा  

जो व्यक्ति यह सब जानता है कि
मैं क्यों और क्या कर रहा हूं और कैसे करना है,
उसे कोई नहीं रोक सकता।


लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं यह महत्वपूर्ण नहीं है।
आप अपने बारे में जो सोचते हैं उसका मतलब सब कुछ है।

ना भागना है ना रुकना है  …. बस चलते ही रहना है 

जो अपना विचार नहीं बदल सकते, वे कुछ भी नहीं बदल सकते।


Be happy for this moment, this moment is your life 


जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं ,
समझदार लोग तो बस उनके बारे में पढ़ते हैं 


एक इच्छा कुछ नहीं बदलती ,
एक निर्णय कुछ बदलता है ,
लेकिन एक निश्चय सबकुछ बदलता है 


अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं 
तो इज़ाज़त लेना बंद करिए 


जो मन करे वो करो क्योकि ये दिन
दुबारा नहीं आने वाला 


Success always hugs in private 
but failure always slaps you in public.
That’s life.

Sandeep Maheshwari Quotes For Life

हमेशा याद रखो कि अपनी प्रॉब्लम से कई गुना बड़े हो 


जिस दिन आपने खुल अपनी जिंदगी जी ली
बस वही त्यौहार है
बाकी सब डेट्स हैं कैलेंडर के अंदर

Learn to control your thoughts or
your thoughts will control you.

Life जितनी Hard होगी
आप उतने ही Strong बनोगे
आप जितने ही Strong बनोगे
Life उतनी इस Easy हो जाएगी

अपने अंदर की आवाज सुनो
क्योंकि जो आप मान लेते हैं
वो आज नहीं तो कल बन जाते हैं

भागने में रिस्क है, रुके रहने में तो उससे भी बड़ा रिस्क है
तो करना क्या है ? धीरे धीरे चलते रहना है

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं
जो आपकी जिंदगी बदलेगा,
तो आईने में देख लें


जिसका Desire जितना बड़ा है उसकी
Success उतनी ही बड़ी है 


What you think about yourself matters more than
what other thinks about you


Best Life Quotes by Sandeep Maheshwari

Life without a purpose is meaningless 


Not a thousand.
Find one Big reason to do whatyou want to do.
That’s Enough 


Everything you desire is within You. 
Look within, and you will find everything!


अपने आप पर हंसने के लिए कभी डरे मत

sandeep-maheshwari-quotes-for-students
Sandeep Maheshwari Quotes For Students

तो दोस्तों, यह छात्रों के लिए संदीप माहेश्वरी कोट्स का मेरा संग्रह है। अब कृपया मुझे बताएं कि क्या आप इस पोस्ट को पसंद करते हैं या नहीं या आप मुझे बता सकते हैं कि क्या उन्होंने आपको प्रेरित किया है? कृपया अपने विचार उसके बारे में बताएं। अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।

Q – संदीप माहेश्वरी की पत्नी रूचि माहेश्वरी का पेशा क्या है?

A – रूचि महेश्वरी एक सर्टिफाइड इमेज कंसलटेंट, पर्सनल स्टाइलिस्ट और ऐटिक्वोट कोच हैं। संदीप महेश्वरी के वीडियो इनके ही गाइडेंस में शूट किये जाते हैं।

Q – संदीप माहेश्वरी का विश्व रिकॉर्ड क्या है?

A – संदीप माहेश्वरी (भारत) द्वारा पोस्ट किए गए” द लाइफ चेंजिंग सेल्फ-एजुकेशन वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सेल्फ एजुकेशन वीडियो 37, 053, 675 बार देखा गया है और इसे 9 जुलाई 2021 को सत्यापित किया गया था

Q – संदीप माहेश्वरी की सैलरी कितनी या वो कितना कमाते है?

A – संदीप महेश्वरी की अपनी कंपनी है इमेज बाजार और वो इसके सीईओ हैं। उनकी इस कंपनी में करीब 150 एम्प्लोयी हैं और उनके इस कंपनी के 2000 से ज्यादा क्लाइंट हैं। और वो अपनी इस कंपनी से करीब करीब 2 करोड़ रूपये सालाना कमाते इसके आलावा वो कुछ पेड सेमिनार और कोर्स भी चलाते हैं।

Q – संदीप माहेश्वरी की कंपनी इमेज बाजार क्या है और ये कैसे काम करती है ?

A – संदीप माहेश्वरी की इमेज बाजार कंपनी एक क्रिएटिव भारतीय इमेज और वीडियो को व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल करने के और डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराती है और इसके लिए वो अपने क्लाइंट से फीस चार्ज करते हैं ।

Q – संदीप माहेश्वरी ने फोटोग्राफी में क्या रिकॉर्ड बनाया था ?

A – संदीप माहेश्वरी ने साल 2003 में, कुल 122 मॉडल के 10000 फोटो शॉट्स लिए वो भी मात्र 10 घंटे 45 मिनट में लिया जो की विश्व रिकॉर्ड बन गया।

See Also – Best 101 Shayari for beautiful girl in Hindi

See Also – Chanakya Quotes in Hindi with Images on Life Niti Motivation Politics

See More – Sadhguru Life Education Family and Quotes on Nature Mind Love and Life In Hindi { सद्गुरु का जीवन विकी और उनके कोट्स }

See Also – 45 Interesting Facts about Elon musk in Hindi biography family career एलोन मस्क के बारे में 45 रोचक तथ्य

See Also – एरिका फर्नांडीस की जीवनी बायोग्राफी विकी | Erica Fernandes Biography In Hindi Wiki

See Also – रश्मिका मंदाना का जीवन बायोग्राफी विकी | Rashmika Mandanna Biography In Hindi Wiki

See Also – शिल्पा शुक्ला का जीवनी बायोग्राफी विकी | Shilpa Shukla Biography In Hindi Wiki

See Also – पलक मुच्छल का जीवन बायोग्राफी विकी | Palak Muchhal Biography Hindi wiki

See Also – Osho quotes on mind in Hindi osho ke vichar hindi mein {ओशो के विचार हिंदी में}

See Also – Quotes about school life in Hindi with images Shayari Status { स्कूल लाइफ पर यादगार कोट्स / जोक्स। शायरी स्टेटस हिंदी में }

See Also – 1000 Life Quotes in Hindi for you 2021

See Also – (महिलाओं के लिए कोट्स) women quotes in hindi respect women quotes status sms thoughts Images

See Also – Best 109 Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi लेटेस्ट दिल को छू लेने वाली एकतरफा प्यार की शायरी, कोट्स, स्टेटस इमेज के साथ One-Sided Love Shayari

See Also – Chia seeds ke fayde aur nuksan in hindi सुपरफूड चिया सीड्स के फायदे और नुकसान हिंदी में

See Also – I Will Never Disturb You Again Quotes Status In Hindi With Image

See Also – शिखर धवन और आयशा मुखर्जी तलाक – एक जादूई प्रेम कहानी का अंत | Ayesha Mukherjee Biography In Hindi

Conclusion

स्टूडेंट लाइफ आजकल बहुत टेंशन वाली हो गयी है और जैसे ही कहीं फेल होते है या असफल होते हैं तो उन्हें तुरंत लगता है कि आप औरों से मीलों पीछे छूट गए या उम्र निकली जा रही है पर यही समय सबसे अधिक धैर्य के साथ अपने करियर पर फोकस करने का भी है। इसलिए ऐसे समय में आपका फोकस न डगमगा जाये इसलिए हम आपके लिए Sandeep Maheshwari quotes for students लाये हैं। जिससे आप जब कभी परेशान हों तो इसे पढ़ फिर से दुगने जोश के साथ अपना काम करने में लग जायें।

Leave a Comment