Table of Contents
गोल्ड हॉलमार्किंग चिन्ह क्या है और इसे कौन जारी करता है तथा हॉलमार्क से संबंधित सभी विवरण [ Gold Hallmark Sign In India In Hindi, Gold hallmark logo in India, 24 carat gold hallmark ]
Gold Hallmark Sign In India In Hindi के लिए कानून बनने के बाद अब आम जनता को सोना खरीदने और बेचने में बहुत ही सुविधा होने वाली है और साथ ही जो सुनार या सोने के व्यापारी आम जनता को कम गुणवत्ता का सोना अधिक मूल्य पर बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने की फ़िराक में रहते थे उनकी भी अब खैर नहीं।
एक सर्वे के अनुसार लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा सोना या चांदी लोग अपने परिचित सोनार से खरीदना ही पसंद करते हैं और ठगे जाते हैं इसलिये अब आप भी संभल जाइये सरकार ने जो गोल्ड हॉलमार्किंग के नियम लागू किये हैं हमेशा सोना उसी को देख कर ही खरीदें और अपने पैसे का उचित मूल्य पायें।
हालाँकि पहले सोने पर हॉलमार्किंग के लिए नियम जनवरी 2000 से ही बना दिए गए थे पर ये नियम पहले वैकल्पिक था, लेकिन 15 जून, 2021 के बाद से, सोने और सोने के आभूषण बेचने के लिए भारत सरकार ने देश भर में हॉलमार्किंग पर कानून बना कर इसे सभी सोने के व्यापारियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।
गोल्ड हॉलमार्किंग कोई ऐसी चीज नहीं है जो आपके शहर या कस्बे की दुकानों में नहीं मिल सकता बल्कि अब इस तरह के सोने ही ज्यादा जगह बिकेंगे। और अगर आपके फवोरिट दूकानदार ये कहते हैं कि अभी ये सुविधा हमारे शहर में नहीं तो समझ लें कि वो आपको बेवकूफ बना रहे हैं। इसलिए अब आपको उनसे कहना है कि आप बिना हॉलमार्क का गोल्ड नहीं खरीदेंगे। क्योंकि गोल्ड हॉलमार्किंग ही है असली सोने की गारंटी।
हॉलमार्क गोल्ड क्या है What is hallmark gold in India ?
सोने की शुद्धता और लचीलापन को प्रमाणित करने की प्रक्रिया को हॉलमार्किंग (Hallmarking) कहा जाता है। भारतीय मानक ब्यूरो, भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है, BIS अधिनियम के तहत सोने के साथ ही साथ चांदी के आभूषणो की भी हॉलमार्किंग के लिए नियम और हॉलमार्क चिन्ह BIS hallmark logo लागू करता है ।
BIS हॉलमार्क यह प्रमाणित करता है कि आभूषण या सोने का बार मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। और इसके लिए BIS बाकायदा हर प्रकार के सोने के लिए सर्टिफिकेट इशू करता है। हॉलमार्किंग से उपभोक्ताओं को सोने की प्रामाणिकता और शुद्धता के बारे में आश्वासन मिलता है।
शुद्ध सोना 24 कैरट का होता है पर यह बहुत ही लचीला होता है जिससे गहने बनाना लगभग नामुमकिन होता है। इस 24 कैरट सोने में तांबे या अन्य मिश्र धातु मिला कर उसे गहने बनाने लायक बनाया जाता है। इस हॉलमार्क से हम सोने में शुद्ध सोना और अशुद्धियों का अनुपात ही जान सकते हैं। जैसे यदि आप हॉलमार्क 18K सोने के आभूषण खरीद रहे हैं, तो इसका वास्तव में मतलब होगा कि 18/24 भाग सोने के हैं और बाकी मिश्र धातु है।
सोना-चांदी या आभूषण खरीदने या बेचने से पहले आप सोने का रेट इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट https://ibjarates.com/ से स्पॉट मार्केट का रेट पता पता कर लें। IBJA की तरफ से जारी किए गए रेट देशभर में लागू होते हैं. हालांकि, वेबसाइट पर दिए रेट पर 3 फीसदी जीएसटी (GST) अलग से लगता है.
24 कैरेट गोल्ड हॉलमार्क 24 carat gold hallmark
अगर हम असली सोने की बात करें तो असली सोना 24 कैरेट का ही होता है, लेकिन इसके अभूषण नहीं बनते, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है. आभूषणों के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, यानि जिसमें 22/24 या 91.66 फीसदी सोना होता है। यही सोना आभूषण बनाने के लिए सबसे अच्छा होता है।
916 गोल्ड हॉलमार्क प्रतीक 916 gold hallmark symbol
अब अगर हम जानना चाहें कि what is 916 hallmark gold या 916 हॉलमार्क सोना क्या है तो 22 कैरेट सोने में 91.6 प्रतिशत सोना होता है। इसलिए BIS Hallmark की भाषा में इस 22 कैरेट सोने को BIS916 वाला सोना भी कहा जाता है। इसी प्रकार अन्य मानक की लिस्ट है। इसमें हॉलमार्क वाले कॉलम की वैल्यू को gold hallmark numbers भी कहते हैं।
सोना | शुद्धता | हॉलमार्क |
24 कैरेट | 99.9% | 999 |
23 कैरेट | 95.8% | 995 |
22 कैरेट | 91.6% | 916 |
21 कैरेट | 87.5% | 875 |
18 कैरेट | 75% | 750 |
17 कैरेट | 70.8% | 708 |
14 कैरेट | 58.5% | 585 |
9 कैरेट | 37.5% | 375 |
हॉलमार्क पहचानने के तरीके how to recognise hallmark gold
अगर आप भी हॉलमार्क पहचानने के तरीके जांनना चाहते हैं तो इसके कई तरीके हैं जैसे
- भारत में आमतौर पर 22 कैरट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. इसका मतलब ये कि सोना 91.6% होना चाहिए। अगर ऐसा है तो उस आभूषण पर 916 का ठप्पा लगा होगा। आप सोने की शुद्धता इन्हीं अंकों से पहचान सकते हैं। या आपका सोना या आभूषण जितने भी कैरेट का है ऊपर की गोल्ड हॉलमार्क की सारणी देख सकते हैं। उसी के अनुसार आभूषण में उतने ही अंक का ठप्पा लगा होगा।
- बीआईएस का लोगो
- सोने की हॉलमार्किंग का काम भारतीय मानक ब्यूरो, निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को सौंपता है. जांच-पड़ताल करते समय हॉलमार्किंग करने वाली इन्हीं एजेंसियों के नाम होंगे.
अगर आपको हॉलमार्किंग होने के साल के बारे में पता करना हो तो आप इसकी जांच अंग्रेजी अल्फाबेट के आधार पर कर सकते हैं. हॉलमार्किंग की शुरुआत 2000 में हुई इसलिए 2000 में हॉलमार्क किए गए आभूषण पर ‘ए’ लिखा होगा. इसी तरह अगर हॉलमार्किंग 2013 में की गई है तो ‘एन’ लिखा होगा.
इस गोल्ड हॉलमार्क के अनुसार आप सोने की कीमत कैसे जान सकते हैं
अब यहां पर सवाल ये उठता है कि ठीक है हमें मालूम पद गया कि हमारा सोने कितने कैरेट का है तो हम उसकी कीमत कैसे पता करेंगे क्योंकि सोने के व्यापारी हों या विज्ञापन सभी सोने का एक ही रेट बताते हैं जैसे सोना 50000 रुपये प्रति तोला पर हमारे 22 कैरेट के सोने के एक तोले की क्या कीमत होगी ये कैसे पता करेंगे अगर यही सवाल आपके भी मन में है तो इसका बहुत ही सीधा सा हल भी है।
1 कैरेट सोने का मतलब होता है 1/24 फीसदी गोल्ड
अगर आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें.
(22/24)x100= 91.66
यानी आपके आभूषण में इस्तेमाल होने वाले सोने की शुद्धता 91.66 फीसदी या इसे ही 916 गोल्ड हॉलमार्क भी कहते हैं।
अब अगर टीवी पर दिखने वाला सोने के रेट की बात करें तो वह रेट 24 कैरेट सोने का होता है।
इसका मतलब अगर आप आभूषण खरीद रहे हैं तो आपका ये रेट नहीं है आपको इससे कम पैसे यानि सिर्फ 22 कैरेट या आप जितने कैरेट के सोने के आभूषण खरीद रहे हैं उसी के हिसाब से पैसे देने पड़ेंगे।
मान लीजिए सोने का भाव 50000 रुपए है. बाजार में सोना खरीदने पर ध्यान रखें कि ज्वेलरी का सोना ज्यादातर 22 कैरेट का होता है इसलिए आपको भी उसी की कीमत देनी है।
मतलब 22 कैरेट सोने का दाम (50000/24)x22=45,833.33 रुपए होगा. वहीं, ज्वेलर आपको 22 कैरेट सोना 50000 में ही देगा. मतलब आप 22 कैरेट सोना 24 कैरेट सोने के दाम पर खरीद रहे हैं ।
इसी प्रकार 18 कैरेट गोल्ड की कीमत भी तय होगी. (50000/24)x18= 37,500 रुपए हुई जबकि ये ही सुनार इस प्रकार के सोने को ऑफर के साथ बेचकर हमें ठगते हैं।
सामान्य रूप से आपको हर तरफ 24 कैरेट सोने का मूल्य ही दिखाई देगा। पर अगर आपको 22 कैरेट सोने का आज का मूल्य देखना है तो आप इस 916 hallmark gold price today पर क्लिक करके देख सकते हैं
बीआईएस हॉलमार्क ज्वैलर्स की सूची BIS Hallmark Jewellers List In Your Area
अब अगर आपको सोने या चांदी खरीदने जा रहे हैं तो इसके लिए आप अपने एरिया के ज्वैलर की लिस्ट देखना चाहते हैं। तो आप BUREAU OF INDIAN STANDARDS भारतीय मानक ब्यूरो की साइट से जाकर देख सकते हैं। इसके लिए डायरेक्ट लिंक के लिए BIS Hallmark Jewellers List पर क्लिक करें।
गोल्ड हॉलमार्क सूची Gold Hallmark List
- 999.9 या 999 – 24 कैरेट सोना
- 995
- 990 – 23 कैरेट
- 916, 917 – 22 कैरेट सोना
- 833 – 20 कैरेट
- 750 – 18 कैरेट
- 625 – 15 कैरेट सोना
- 585, 583, 575 – 14 कैरेट
- 417 – 10 कैरेट सोना (आमतौर पर सबसे कम यू.एस. बाजारों में मिलेगा)
- 375 – 9 कैरेट
- 333 – 8 कैरेट सोना
कई बार सोने जैसी कीमती धातुओं से बने गहनों में सामग्री की मात्रा को दिखाने के लिए इन हॉलमार्क नंबर केअतिरिक्त चिह्न भी होते हैं। यह सामान्य है जहां ज्वैलरी आइटम धातुओं के संयोजन के साथ बनाया जाता है बनाम केवल सोने के उच्च सामग्री मूल्य के साथ। उदाहरण के लिए, “GF” का उपयोग सोने से भरे जाने के लिए किया जाएगा और “GP” का अर्थ सोना चढ़ाया हुआ निर्माण होगा। इन प्रतीकों को तुरंत पहचानने के कारण आभूषण खरीदार ऑकलैंड विशेषज्ञ द्वारा तत्काल अस्वीकृति हो सकती है। रिंग-स्टिक पर माप करने के बजाय रिंग के आकार को जल्दी से पहचानने में मदद करने के लिए रिंगों पर एक-अंकीय संख्या का जोड़ भी हो सकता है।
हॉलमार्क सोने का सिंबल क्या है what is the symbol of hallmark gold
किसी भी सोने या चांदी के आभूषण पर जो बीआईएस द्वारा हॉलमार्क लगा होता है, वो यह दर्शाता है कि इसकी शुद्धता इसकी लाइसेंस प्राप्त प्रयोगशालाओं में से एक में सत्यापित है। बीआईएस की वेबसाइट के अनुसार, यह भारत की एकमात्र एजेंसी है जिसे सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के सोने और चांदी की वस्तुओं की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए हॉलमार्किंग के लिए मंजूरी दी गई है।
इंडियन गोल्ड हॉलमार्क सिंबल 2021 Indian Gold Hallmark Symbols 2021
इस BIS सिंबल में पहला चिन्ह BIS का होता है , दूसरा उसकी शुद्धता का अंक होता है जैसे 916 या 750 या 375 इसके बाद आभूषण का आइडेंटिफिकेशन या पहचान चिन्ह होता है और अंत में आभूषण की हॉलमार्किंग कब की गयी है उसका वर्ष अंग्रेजी के अल्फाबेट के रूप में होता है। जैसे सन 2000 में जिस आभूषण की हॉलमार्किंग की गयी है उसका आइडेंटिफिकेशन अंक A होगा और उसके बाद के वर्षों का ऐसे ही बढ़ते क्रम से होगा।
916 और हॉलमार्क गोल्ड में क्या अंतर है What is difference between 916 and hallmark gold
‘BIS 916’ सोना 22 कैरेट हॉलमार्क वाला सोना है, जिसमें 916 नंबर अंतिम उत्पाद में सोने की शुद्धता को दर्शाता है। जिसका अर्थ है कि इसमें प्रति 100 ग्राम सोने में 91.6 ग्राम शुद्ध सोना होता है। इसी तरह, 958 सोना 23 कैरेट सोना दर्शाता है, जबकि 750 सोना 18 कैरेट सोना दर्शाता है। ये सभी सोने के हॉलमार्क नंबर हैं जो एक निश्चित रूप से ये बताते हैं कि आपके सोने में कितना प्रतिशत सोना है और कितने प्रतिशत अशुद्धियाँ मिली हुई हैं। इस प्रकार के सोने BIS का लोगो लगा हुआ हो उसे hallmark gold या हॉलमार्क सोना कहते हैं।
गोल्ड हॉलमार्किंग ही सही हल है
गोल्ड हॉलमार्किंग के नए नियम अब सभी सोना खरीदने और बेचने के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य होगा। वहीं हॉलमार्क वाले सोने को यदि आप बेचने जाएंगे तो सामने वाला आपसे कोई डेप्रिसिएशन कॉस्ट नहीं काट सकेगा। साथ ही इस नियम का पालन नहीं करने पर सजा का प्रावधान भी है इसके लिए एक लाख से लेकर ज्वेलरी के दाम के पांच गुना तक जुर्माना वसूला जा सकता है और एक वर्ष तक की जेल भी हो सकती है। जांच के लिए सरकार ने BIS-Care नाम से App लॉन्च करने का काम किया है. इसपर पर सोने की शुद्धता की जांच के साथ शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी ग्राहकों को उपलब्ध होगी।
Q – भारत में हॉलमार्क सोने का प्रतीक के लिए क्या इस्तेमाल होता है?
Ans – हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों पर बीआईएस का लोगो जो कि एक छोटे त्रिकोण के आकार जैसा दिखता है। यह लोगो बीआईएस की भागीदारी का प्रतीक है।
इसमें एक संख्या भी लिखी होती है जो कि उस आभूषण में सोने की मात्रा को बताता है।
जैसे 22K916 का मतलब है कि यह 22 कैरेट का सोना है और आभूषण के टुकड़े में 91.6 प्रतिशत सोना है।
इसलिए अगर आप आभूषण खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले देखें कि आभूषण में बीआईएस का लोगो देखें है या नहीं और उसमें दी हुई संख्या के अनुसार ही आप से कीमत ली जा रही है या नहीं।
Q – केडीएम गोल्ड क्या है?
Ans – केडीएम गोल्ड या सोना एक प्रकार का सोने की मिश्र धातु ही है जिसमें 92 प्रतिशत सोना होता है और 8 प्रतिशत कैडमियम तथा अन्य मिश्र धातु मिश्रित होती है। यहीं से केडीएम गोल्ड शब्द आया है।
केडीएम गोल्ड के इस मिश्रण का उपयोग सोने में उच्च स्तर की शुद्धता प्राप्त करने के लिए किया जाता था।
केडीएम गोल्ड के इस मिश्रण ने शुद्धता को प्रभावित नहीं किया, लेकिन इसके साथ काम करने वाले कारीगरों के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हुईं और इसलिए अब इसे बीआईएस ने प्रतिबंधित कर दिया है।
Q – 916 गोल्ड बीआईएस हॉलमार्क का क्या मतलब है?
Ans – 916 गोल्ड ही वास्तव में 22 कैरेट सोना है। यहाँ पर नंबर 916 मूल रूप से अंतिम उत्पाद में सोने की शुद्धता को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है, यानी 100 ग्राम सोने की मिश्र धातु में 91.6 ग्राम शुद्ध सोना होता है ।
‘बीआईएस 916’ सोना 22 कैरेट हॉलमार्क वाला सोना है, जिसमें 916 नंबर अंतिम उत्पाद में सोने की शुद्धता को दर्शाता है। इसी तरह, 958 सोना 23 कैरेट सोना दर्शाता है, जबकि 750 सोना 18 कैरेट सोना दर्शाता है।
Q – कौन सा सोना सबसे अच्छा 22k या 23k है?
Ans – अगर हम शुद्धता की बात करें तो 22k सोना गहनों के लिए मानक माना जाता है। 23k सोना उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जिन्हें आप उच्च शुद्धता वाले गहने चाहते हैं। 23k सोना बहुत अच्छा लगता है और साथ ही ये सोना समय के साथ अपना मूल्य बनाए रखेगा।
Q – केडीएम का फुल फॉर्म क्या है?
Ans – केडीएम का मतलब कैडमियम के साथ मिश्रित सोना है। इसे 92% और 8% के अनुपात में मिलाया जा सकता है। कैडमियम-सोल्डरेड गहनों को व्यापक रूप से केडीएम ज्वेलरी के रूप में जाना जाता है। पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने की वजह से यह पॉपुलर नहीं है।
Q – भारत में सोने का हॉलमार्क चिन्ह क्या है?
Ans – बीआईएस हॉलमार्क भारत में बेचे जाने वाले सोने और चांदी के आभूषणों के लिए एक हॉलमार्किंग प्रणाली है जो धातु की शुद्धता को प्रमाणित करती है। यह प्रमाणित करता है कि आभूषण का टुकड़ा भारतीय मानक ब्यूरो, भारत के राष्ट्रीय मानक संगठन द्वारा निर्धारित मानकों के एक सेट के अनुरूप है।
Q – क्या भारतीय सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग होती है?
Ans – 1 अप्रैल 2023 से, केवल उन्हीं सोने के आभूषणों और सोने की कलाकृतियों की बिक्री की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें छह अंकों के अल्फ़ान्यूमेरिक एचयूआईडी – विशिष्ट पहचान संख्या के साथ हॉलमार्क किया गया है।
See Also – नेशनल एसेट मोनेटाइजेशन पाइपलाइन योजना National Asset Monetisation Pipeline Hindi
See Also – Quotes about school life in Hindi with images Shayari Status
See Also – एरिका फर्नांडीस की जीवनी बायोग्राफी विकी | Erica Fernandes Biography In Hindi Wiki
See Also – नेशनल एसेट मोनेटाइजेशन पाइपलाइन योजना National Asset Monetisation Pipeline Hindi
See Also – बिग बॉस ओटीटी 15 की कंटेस्टेंट लिस्ट फोटो के साथ |Bigg Boss 15 contestants list in Hindi with photo